MP Board Admit Card: बोर्ड परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे कर सकेंगे डाउनलोड... -

MP Board Admit Card: बोर्ड परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे कर सकेंगे डाउनलोड…

भोपाल। मप्र के बोर्ड परीक्षाओं (MP Borad Exam 2021)के विद्योर्थियों के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एक बड़ी खबर दी है। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। सभी छात्रों के एडमिट कार्ड (MP Borad Admit card 2021) एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं। सभी स्कूलों के प्राचार्य छात्रों के एडमिट कार्ड डाउनलोड करके अपने सिग्नेचर और मुहर लगाकर छात्रों को वितरित कर सकते हैं। इसकी जानकारी माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दी है। एडमिट कार्ड को लेकर जारी नोटिस में बताया गया है कि छात्रों के विषय या माध्यम में गलती होने पर एमपी ऑनलाइन के पोर्टल पर 15 अप्रैल तक निर्धारित शुल्क जमा करके ठीक करा सकते हैं।

बता दें कि मप्र में बोर्ड परीक्षाएं 30 अप्रैल से शुरू हो रही हैं। 30 अप्रैल से 12वीं कक्षा के पेपर शुरू हो जाएंगे। वहीं 1 मई से 10वीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। हालांकि कोरोना के भयानक दौर में परीक्षाओं पर लगातार संकट बना हुआ है। रोजाना पैर पसार रही कोरोना महामारी के कारण तैयारियों पर भी जोर दिया जा रहा है। वहीं इन परीक्षाओं को लेकर 12 अप्रैल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बैठक लेने वाले हैं। इस बैठक में बड़ा फैसला लेने की उम्मीद जताई जा रही है। इस बैठक में मुख्यमंत्री जिला अधिकारियों से कोरोना की स्थितियों का जायजा लेंगे। इसके बाद ही इन परीक्षाओं को लेकर कोई फैसला लिया जा सकता है।

कोरोना को लेकर नहीं ली गईं प्रीबोर्ड की परीक्षाएं…
गुरुवार को हुई बैठक में शिक्षा विभाग ने 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं और 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाओं को लेकर नए आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों के अनुसार 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा तथा दसवीं और बारहवीं की प्री बोर्ड परीक्षाओं के लिए डीईओ और प्राचार्य कोरोना संक्रमण तथा लॉकडाउन की परिस्थिति के अनुसार तारीख व समय तय कर सकेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने गुरुवार को इन परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और विद्यालयों के प्राचार्य को दिशा निर्देश जारी किए हैं। आयुक्त लोक शिक्षण जय श्री कियावत ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password