हाइलाइट्स
-
आरटीई के तहत प्रवेश प्रक्रिया जारी
-
6 साल के बच्चों को मिलेगा प्रवेश
-
25 प्रतिशत बच्चों को प्रवेश मिलेगा
CG RTE Admission 2024-25: छत्तीसगढ़ में शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। इस बीच 20 मई को लॉटरी निकाली गई थी।
इसमें 32 हजार 680 बच्चों के आवेदन निरस्त कर दिए। इन बच्चों को इस साल के शैक्षणकि सत्र 2024-25 (CG RTE Admission 2024-25) प्रवेश नहीं मिल सकेगा।
इसकी सबसे बड़ी वजह जो सामने आई है, उसमें बच्चों की उम्र को लेकर आवेदन रिजेक्ट किए गए हैं।
आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश के लिए शिक्षा विभाग ने इस बार नई शिक्षा नीति के तहत नियम बनाए हैं। ये नियम सभी सभी कक्षाओं के लिए लागू किए गए हैं।
इन नियमों के दायरे से 32680 बच्चे बाहर हो गए हैं।
6 साल उम्र होना अनिवार्य
छत्तीसगढ़ में में आरटीई के तहत प्रवेश (CG RTE Admission 2024-25) प्रक्रिया जारी है। इसमें लॉटरी के दौरान 32 हजार 680 बच्चों के आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं।
इसकी जो वजह सबसे बड़ी सामने आई है, उसमें इन बच्चों की उम्र नियम उम्र से कम पाई गई है। बता दें कि पहली कक्षा में प्रवेश के लिए उम्र 6 साल होना अनिवार्य है।
जबकि पालकों ने 5 साल से साढ़े पांच साल उम्र के बच्चों के प्रवेश फॉर्म जमा कर दिए थे।
52782 सीटों पर होगा प्रवेश
छत्तीसगढ़ में 6 हजार 554 प्राइवेट स्कूलों में आरटीई (CG RTE Admission 2024-25) के तहत 25 प्रतिशत प्रवेश देना अनिवार्य है।
इसके तहत इन स्कूलों में आरटीई के तहत 52782 सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा। इसके लिए दोगुना यानी 1 लाख 22 हजार 270 आवेदन शिक्षा विभाग को मिले थे।
इसमें से सिर्फ 28 हजार 98 बच्चों का नाम लॉटरी में निकला था। इन आवेदनों में से 12 हजार 426 आवेदन अधूरे मिले। इसके अलावा 2590 बच्चे ऐसे थे जिन्होंने एक से ज्यादा स्कूलों में आवेदन किया था।
इसके अलावा 32 हजार 680 आवेदन शिक्षा विभाग ने उम्र और दस्तावेजों की कमी के कारण निरस्त कर दिए।
ये खबर भी पढ़ें: Bihari Daal Pitha Recipe: घर पर तैयार करें पौष्टिक बिहारी मोमोज, चावल के आटे से बनाएं दाल पिठ्ठा, ये है आसान रेसिपी
कॉर्म में नहीं पूरी जानकारी
लोक शिक्षण संचालनालय (CG RTE Admission 2024-25) से जानकारी मिली है कि प्रदेश में दस्तावेजों की कमी के चलते फॉर्म रिजेक्ट हुए हैं। इसमें अधिकतर फॉर्म आधार कार्ड, गरीबी रेखा की सर्वे सूची समेत अन्य कागजों की कमी के कारण रद्द किए गए हैं।
वहीं प्राइवेट स्कूल संगठन का कहना है कि आरटीई के तहत अधिकांश लोगों ने दस्तावेजों की पूर्ति नहीं की। इसके चलते उनके फॉर्म रद्द हो गए हैं। कई आवेदनों में उम्र की जानकारी ही नहीं थी, इसलिए रद्द हुए।