हाइलाइट्स
-
एमपी हायर एजुकेशन विभाग ने एडमिशन का शेड्यूल जारी किया
-
पिछले साल की तुलना में 20 दिन पहले शुरू हो रही प्रवेश प्रक्रिया
-
बीएड कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया पहली मई से प्रारंभ होगी
Admission in MP Colleges : मध्य प्रदेश के सभी कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया के लिए हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने शेड्यूल जारी कर दिया है।
हायर सेकंडरी (10+2) परीक्षा का परिणाम आने के एक दिन बाद ही यह शेड्यूल जारी किया गया है।
जिसके मुताबिक B.ed कॉलेजों में प्रवेश (Admission in MP Colleges) प्रक्रिया 1 मई से शुरू होकर 30 जून चलेगी।
जो तीन चरणों में पूरी की जाएगी। वहीं UG-PG (अंडर ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन) कोर्स में प्रवेश 25 जुलाई तक होंगे।
उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) प्रवेश संबंधी गाइड लाइन पहले ही जारी कर चुका है।
अब कॉलेजों को निर्देशित किया गया है कि वह प्रवेश प्रक्रिया (Admission in MP Colleges) के लिए आवश्यक तैयारी कर लें, ताकि विद्यार्थियों को परेशान ना होना पड़े।
20 दिन पहले शुरू हो रही प्रवेश प्रक्रिया
यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश (Admission in MP Colleges) की प्रक्रिया पिछले साल की अपेक्षा 20 दिन पहले शुरू हो रही है।
इससे समय पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो सकेगी और कॉलेजों में कक्षाएं शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार लग सकेंगीं।
पिछले सत्र में यूजी और पीजी (UG-PG) कोर्सों की प्रवेश प्रक्रिया 20 मई से शुरू हुई थी और अक्टूबर-नवंबर तक चली थी।
इस बार जुलाई के आखिरी सप्ताह में प्रवेश प्रक्रिया (Admission in MP Colleges) समाप्त हो जाएगी है।
ताकि शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार परीक्षाएं आयोजित कर समय से रिजल्ट जारी किए जा सकें।
यूजी कोर्सों में प्रथम चरण का रजिस्ट्रेशन 20 मई तक होगा
UG कोर्सों में पहले चरण की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 से 20 मई तक चलेगी। दस्तावेजों का सत्यापन 2 से 21 मई को शाम 6 बजे तक होगा।
पहले चरण का सीट आवंटन 25 मई को सुबह 11 बजे किया जाएगा।
विद्यार्थियों को एडमिशन फीस 25 मई से 3 जून तक भरना होगी। अपग्रेडेशन का विकल्प भरने की आखिरी तारीख 3 जून ही होगी।
अपग्रेड कॉलेज आवंटित करने की आखिरी तारीख 6 जून है। अपग्रेडिंग से रिक्त स्थानों पर आवंटित आवेदकों को ऑनलाइन फीस जमा 6 से 10 जून तक जमा करना होगी।
यूजी कोर्सों के दूसरे चरण का रजिस्ट्रेशन 13 जून तक
दूसरे चरण की प्रक्रिया (Admission in MP Colleges) में 27 मई से 13 जून तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे।
दस्तावेजों का सत्यापन 28 मई से 14 जून तक किया जाएगा। दूसरे चरण का सीट आवंटन 19 जून को किया जाएगा।
कॉलेज अफ्ग्रेडेशन का आवेदन 19 से 27 जून तक होगा, फीस जमा करने की प्रक्रिया 19 से 27 जून तक चलेगी।
अपग्रेड कॉलेज 1 जून को आवंटित किए जाएंगे। कॉलेज लेवल काउंसलिंग राउंड के रजिस्ट्रेशन 20 जून से 7 जुलाई तक होंगे।
सीट आवंटन 12 जुलाई जुलाई को होगा। 19 जुलाई तक ऑनलाइन फीस जमा होगी। कॉलेज अपग्रेडेशन 12 से 19 जुलाई के बीच होगा। फीस भुगतान 22 से 24 जुलाई तक करना होगा।
PG कोर्सों में प्रथम चरण का रजिस्ट्रेशन 2 मई से
पीजी कोसों में प्रवेश (Admission in MP Colleges) के पहले चरण के रजिस्ट्रेशन 2 से 21 मई तक होंगे।
दस्तावेजों का सत्यापन 3 से 24 मई, ऑनलाइन एडमीशन फीस का भुगतान 29 मई से 5 जून तक होगा।
कॉलेज अपग्रेडेशन की प्रक्रिया 29 मई से 5 जून तक होगी। अपग्रेडेशन के आधार पर कॉलेजों में खाली सीटों का आवंटन 8 जून को होगा।
इन खाली सीटों पर प्रवेश के लिए फीस 8 से 10 जून तक भरी जाएगी।
दूसरे चरण का रजिस्ट्रेशन 28 मई से
दूसरे चरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 28 मई से 16 जून तक होंगे। दस्तावेजों का सत्यापन 29 मई से 18 जून तक, सीट आवंटन 22 जून को जारी किया जाएगा।
फीस भुगतान 22 से 29 जून तक, अपग्रेडेशन की प्रक्रिया 22 से 29 जून तक होगी।
अपग्रेडेशन के बाद खाली सीटों पर आवंटन 2 जुलाई, इन पर फीस भुगतान 2 से 3 जुलाई तक किया जाएगा।
कॉलेज लेवल काउंसिलिंग राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 21 जून से
कॉलेज लेवल काउंसिलिंग राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 21 जून से 8 जुलाई तक होंगे।
दस्तावेजों का सत्यापन 22 जून से 9 जुलाई, सीट आवंटन 13 जुलाई, फीस भुगतान 13 से 19 जुलाई, अपग्रेडेशन की प्रक्रिया 13 से 19 जुलाई, अपग्रेडेशन के बाद खाली सीटों का आवंटन 23 जुलाई, फीस भुगतान 23 से 25 जुलाई तक होगा।
ये खबर भी पढ़ें: MP News: राजगढ़ सीट पर 384 प्रत्याशी उतारना चाहते थे दिग्विजय सिंह, केवल इतने उम्मीदवारों ने भरा नामांकन
B.ed कॉलेजों में 9 मई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और च्वॉइस फिलिंग
B.ed , M.ed, बीपीएड, एमपीएड, बीएड-एमएड, बीए बीएड, बीएससी बीएड, बीएलएड तथा बीएड (अंशकालीन) कोसों में प्रवेश (Admission in MP Colleges) प्रक्रिया का पहला चरण 1 मई से शुरू होगा।
छात्र 9 मई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और च्वॉइस फिलिंग कर सकते हैं।
दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन 2 से 11 मई तक होगा। त्रुटिपूर्ण एवं पठनीय दस्तावेजों के आवेदकों द्वारा निकट के हेल्प सेंटर में पहुंचकर सत्यापन कराने की प्रक्रिया 2 से 14 मई तक चलेगी।
मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 15 मई को होगा। मेरिट एवं च्वॉइस फिलिंग के अनुसार सीट आवंटन 21 मई को किया जाएगा।
फीस का ऑनलाइन भुगतान 21 से 25 मई के बीच किया जाएगा। प्रवेश प्रक्रिया का दूसरा चरण 21 मई से प्रारंभ होगा।
ये खबर भी पढ़ें: MP News: यूनिवर्सिटियों के घोटालों पर NSUI ने तैयार की 300 पेज की रिपोर्ट, पीएम से मिलने के लिए समय
पहले चरण में रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाने वाले छात्रों को एक और मौका
जो आवेदक कॉलेजों में प्रवेश (Admission in MP Colleges) के लिए पहले चरण में रजिस्ट्रेशन कराने से चूक जाते हैं वे 21 से 28 मई तक रजिस्ट्रेशन के साथ च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे।
इसके साथ ही पहले राउंड में प्रवेश ना लेने वाले आवेदक भी च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे।
दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन 22 से 30 मई तक होगा। मेरिट लिस्ट 3 जून को जारी की जाएगी।
मेरिट के अनुसार दूसरे चरण का सीट आवंटन 9 जून को किया जाएगा। ऑनलाइन फीस का भुगतान 9 से 13 जून तक किया जाएगा।