MP News: एमपी में रेत माफियाओं ने ASI के ऊपर ट्रक चढ़ाकर हत्या कर दी थी. इस हत्या के बाद अवैध खनन एवं परिवहन के खिलाफ प्रशासन अब नींद से जागा है. प्रदेश के सीएम डॉ.मोहन यादव ने आरोपियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद प्रशासन ने कई जिलों में खनन माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की.
शहडोल में एएसआई की हत्या करने वाले रेत माफिया व ट्रैक्टर चालक के अवैध मकान पर प्रशासन का बुल्डोजर चला. यहां पर जिला प्रशासन की मौजूदगी में रेत माफिया सुरेंद्र सिंह, समेत राज रावत कोल के अवैध निर्माण को जमींदोज किया है. इसके साथ ही सीधी और सिंगरौली में भी अवैध उत्खनन में लगे वाहनों पर राजस्व विभाग, खनन विभाग एवं पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है.
तीन मशीन और 33 वाहन जब्त
शहडोल में दो पोकलेन मशीन समेत 13 वाहन, अनूपपुर में तीन वाहन, उमरिया में 5 वाहन, रीवा में एक, सीधी में 9 वाहन और सिंगरौली में जेसीबी समेत 5 वाहन जब्त किए. इन सभी वाहनों से रेट और गिट्टी के अवैध परिवहन की सप्लाई की जाती थी.
लाखों के अवैध निर्माण जमींदोज
शहडोल में एएसआई की हत्या के मुख्य आरोपी विजय रावत के ग्राम जमोड़ी स्थित 60×40 वर्गफिट के मकान जिसकी अनुमानित मूल्य चार लाख रुपए थी. प्रशासन ने उसे ध्वस्त किया है. वहीं दूसरे आरोपी सुरेन्द्र सिंह के ग्राम जमोड़ी में स्थित 100×85 वर्गफीट के अवैध मकान को ध्वस्त किया.
सीधी जिले में अवैध खनन पर कार्रवाई
सीधी जिले की चुरहट तहसील में भी राजस्व और पुलिस विभाग ने अवैध रेत खनन में लगे वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने चौकी पिपरांव एवं चौकी मोहनिया पर 4 एवं 5 मई को चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कई ऐसे वाहनों को जब्त किया है जिनका प्रयोग अवैध खनन या उसके परिवहन के लिए किया जा रहा था.
यह भी पढ़ें: Bilaspur News: जिस होटल में ठहरे हैं देवेंद्र यादव, प्रशासन ने वहां दूसरी बार मारा छापा, क्या तलाश कर रहे अधिकारी?
सिंगरौली में भी सख्त कार्रवाई
सिंगरौली जिले में खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ राजस्व विभाग, खनिज विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने कड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध खनन में लिप्त वाहनों एवं मशीनों को जब्त किया है. टीम ने यहां 3 ट्रैक्टर, 01 डम्फर एवं 01 जेसीबी मशीन और 1 लाख 30 हजार रुपए कीमत की लगभग 130 घन मीटर रेत जब्त की है.