कलेक्टर ने सील की थी फैक्टरी, मालिक को हुई थी 10 साल की सजा; फिर कैसे हो गई 11 लोगों की मौत?
Administration negligence revealed in Harda factory accident
Administration negligence revealed in Harda factory accident
करीब 9 सालों से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय। जर्नलिज्म करने के बाद स्वराज एक्सप्रेस न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की। प्रोडक्शन एक्जिक्यूटिव के तौर पर इनपुट डिपार्टमेंट का काम संभाला। 2021 में द सूत्र में वीडियो प्रोड्यूसर के तौर पर नई पारी शुरू की। द सूत्र में 2 साल तक पॉलिटिकल वीडियो पैकेजिंग की जिम्मेदारी संभाली। बंसल न्यूज में सीनियर कंटेट प्रोड्यूसर के पद पर हैं। स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट और राजनीतिक खबरों में रुचि है।