भोपाल। प्रदेश में आई बाढ़ के बाद सीएम शिवराज आज कई क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे भाई-बहनों, अति वर्षा से उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों से मत घबराइये। मैं और पूरा प्रशासन आपको इस आपदा से निकालने में दिन-रात लगा हुआ है। आपको हर कठिनाई से निकालकर आपका जीवन पटरी पर शीघ्र ले आऊंगा। मेरे भाई-बहनों, धैर्य रखें। मैं और पूरा प्रशासन राहत कार्य और व्यवस्थाओं में लगा है। आपको जल्द ही इस कठिनाई से भी मुक्ति मिल जायेगी। मैं युवाओं से आग्रह करता हूँ कि अपने आसपास यदि कोई बुज़ुर्ग व्यक्ति, बच्चे या पशु संकट में हों, तो उनकी ज़रूर मदद करें।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया
सीएम शिवराज आज होशंगाबाद के बाढ़ प्रभावित ग्राम छोटी बालाभेंट में भारतीय सेना के जवानों के साथ बोट से जाकर स्थिति का जायज़ा लिया। सीएम शिवराज बाढ़ग्रस्त इलाकों के लोगों से मिलकर चर्चा की। इसके बाद विकासखंड बाबई के कई बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। सीएम शिवराज ने कहा कि मेरे भाइयों-बहनों, आपके जीवन को पटरी पर लाने के लिए मैं और पूरा प्रशासन मुस्तैद है। हम जल्द ही सभी व्यवस्थाओं को सुचारू कर देंगे। आप जरा भी चिंता न कीजिए।