Adipurush: देश में फिल्म आदिपुरुष को लेकर भाजपा नेताओं ने दर्ज कराया विरोध, जानें क्या कहा

Adipurush: देश में फिल्म आदिपुरुष को लेकर भाजपा नेताओं ने दर्ज कराया विरोध, जानें क्या कहा

Adipurush: प्रभास (Prabhas), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) जैसे स्टारों से भरी फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) का टीजर रिलीज हो चुका है। प्रभास के बाहुबली हिट होंने के बाद लोग इस फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। अब जाकर फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है। लेकिन टीजर रिलीज होते ही लोगों से लेकर नेताओं ने भी फिल्म को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए फिल्म के मेकर्स पर सवाल खड़े किए है।

दरअसल, फिल्म ‘आदिपुरुष’ के टीजर में रावण का लुक मुगल शासकों की तरह नजर आ रहा है, जिसे देख किसी को विश्वास नहीं हो रहा कि ये रावण है। वहीं हनुमान के लुक पर लोगों को एतराज है। टीजर के रिलीज होंने के बाद से ही यह फिल्म विवादों के घेरे में आ गई है।

बता दें कि भाजपा नेता और मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि उन्होंने फिल्म के निर्देशक को इस बारे में पत्र लिखा है। नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक उन्होंने हर किरदार को बदल दिया है। यहां तक कि मां सीता के किरदार की प्रस्तुति भी ठीक नहीं है। उन्होंने यहां तक कह डाला कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री एक ही धर्म के पीछे क्यों पड़ी है?

https://twitter.com/drnarottammisra/status/1577190458329280514?s=20&t=OZN3ltOk9a1Ip7D11Inkqg

जबकि उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी फिल्म को ऊपर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि हिंदू सभ्यता और भारत की संस्कृति में भगवान राम जन-जन में बसे हुए हैं। उनका अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं उन्होंने आगे कहा कि फिल्मों के जरिए हिंदू समाज की भावनाओं पर आक्रमण किया जा रहा है‌। यह बिल्कुल गलत है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article