फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में अभिनेता प्रभास मुख्य भूमिका में है वहीं कृति सेनन ने फिल्म में अदाकारा के तौर पर काम किया है। फिल्म को दर्शकों का बेतरह रिपॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने 150 का कलेक्शन पूरा कर लिया है।
बावजूद इसके यह फिल्म विवादों में भी है। वहज है फिल्म में बोले गए डायलॉग और फिल्म में दर्शाए गए एक्टर्स के लुक पर लोग सवाल कर रहें है। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर लोग अपनी प्रतिक्रया दें रहें। आइए जानते वह डायलॉग जिन पर हो रहा है विवाद।
ये हैं वे डायलॉग जिन पर हो रहा है विवाद
डायलॉग #1
कपड़ा तेरे बाप का! तेल तेरे बाप का! जलेगी भी तेरे बाप की। हनुमानजी ने रावण के बेटे इंद्रजीत से कहा
डायलॉग #2
तेरी बुआ का बगीचा है क्या जो हवा खाने चला आया। इंद्रजीत ने हनुमानजी से कहा
डायलॉग #3
जो हमारी बहनों को हाथ लगाएगा उनकी लंका लगा देंगे। हनुमानजी ने रावण की सभा में कहा
डायलॉग #4
आप अपने काल के लिए कालीन बिछा रहे हैं। विभीषण ने रावण से कहा
डायलॉग #5
मेरे एक सपोले ने तुम्हारे शेषनाग को लंबा कर दिया अभी तो पूरा पिटारा भरा पड़ा है। लक्ष्मण के ऊपर वार करने के बाद इंद्रजीत ने कहा
डायलॉग #6
रघुपति राघव राम बोल और अपनी जान बचा ले, वरना आज खड़ा है कल लेटा हुआ मिलेगा।
डायलॉग #7
लेंकेश राघव से – अयोध्या में तो वो रहता नहीं रहता तो वो जंगल में है और जंगल का राजा शेर होता है। तो वो कहां का राजा है रे।