/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Website-Thumb-011-Recovered-23.jpg)
नई दिल्ली: Adipurush Twitter Review फिल्मी दुनिया की रामायण मानी जाने वाली 'आदिपुरुष' आज से जहां पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है वहीं पर फिल्म के मॉर्निंग रिव्यू में फिल्म को बेहद ही मनोरंजक बताया जा रहा है। बता दें कि, फिल्म में प्रभास से लेकर कृति सेनन और लंकेश का किरदार निभाने वाले सैफ अली खान ने भूमिका निभाई है।
फिल्म देखने के बाद आए ये रिएक्शन
आपको बताते चले कि, पहले मॉर्निंग शो में लोगों ने आदिपुरूष देखी है तो वहीं पर दर्शकों के बंपर रिएक्शन सामने आए है। एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "ये फिल्म इंडियन सिनेमा का गर्व है। प्रभास अन्ना की एक्टिंग जबरदस्त है। फिल्म के विजुअल्स बहुत ही शानदार हैं और 3D के शॉट्स तो नेक्स्ट लेवल हैं"।दूसरे यूजर ने लिखा, "मूवी अच्छी थी, कुछ विजुअल्स थोड़े डल थे, लेकिन ओवरऑल VFX बिग स्क्रीन पर अच्छे लग रहे थे। प्रभास अन्ना आपको फिल्म के लिए बहुत-बहुत मुबारकबाद"।
राघव के लुक में जमे एक्टर प्रभास
यहां पर फिल्म में भगवान राम के रूप में एक्टर प्रभास के लुक को लेकर एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा कि,"जिन लोगों ने प्रभास को श्रीराम के लुक्स को लेकर ट्रोल किया था, वह अंदर से जल रहे होंगे। फिल्म में उनका जो सबसे बड़ा एसर्ट है वह राघव के रूप में उनके लुक और कटआउट हैं। इंटरवल तक ये फिल्म बहुत ही अच्छी है। VFX बहुत ही जबरदस्त है, एवेंजर्स देखकर तालियां बजाने वाले लोग इस फिल्म को देखकर भी तालियां बजाएंगे"।ट्विटर पर फिलहाल किसी के किरदार की सबसे ज्यादा चर्चा है, तो वह इस वक्त प्रभास के श्री राम और हनुमान की हो रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us