Adipurush: 103 दिन में पूरी हुई फिल्म की शूटिंग, इस दिन बड़े पर्दे पर होगी रिलीज!

Adipurush: 103 दिन में पूरी हुई फिल्म की शूटिंग, इस दिन बड़े पर्दे पर होगी रिलीज! Adipurush: Shooting of the film completed in 103 days, will be released on the big screen on this day!

Adipurush: 103 दिन में पूरी हुई फिल्म की शूटिंग, इस दिन बड़े पर्दे पर होगी रिलीज!

मुंबई। निर्देशक ओम राउत ने बृहस्पतिवार को बताया कि उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ की शूटिंग पूरी कर ली है। इसमें अभिनेता प्रभास और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। कई भाषाओं में बनाई जा रही यह फिल्म पौराणिक ग्रंथ ‘रामायण’ पर आधारित है, जिसमें भगवान राम की भूमिका में प्रभास, लंकेश की भूमिका में सैफ अली खान और जानकी की भूमिका में कृति सेनन नजर आएंगी। ओम राउत ने सोशल मीडिया पर फिल्म की शूटिंग 103 दिन में पूरी करने की जानकारी दी।

फिल्म के कलाकारों के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ‘‘ ‘आदिपुरुष’ की शूटिंग पूरी हो गई है। एक शानदार सफर पूरा हुआ। इसे आपके साथ साझा करने को उत्साहित हूं। ‘आदिपुरुष’ की शूटिंग 103 दिन में पूरी की गई।’’फिल्म का निर्माण ‘टी-सीरीज’ के बैनर तले किया जा रहा है। इसकी शूटिंग फरवरी में शुरू की गई थी। फिल्म के 11 अगस्त 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article