Adipurush New Poster: रिलीज से एक महीने पहले आया रोमांचक पोस्टर, भगवान राम और हनुमान आए साथ नजर

रिलीज के एक महीने पहले आज 16 मई को नया पोस्टर फैंस के लिए जारी हो गया है जिसमें भगवान राम और हनुमान की भूमिका नजर आई है।

Adipurush New Poster: रिलीज से एक महीने पहले आया रोमांचक पोस्टर, भगवान राम और हनुमान आए साथ नजर

 Adipurush New Poster: एक बार फिर आदिपुरूष का नाम चर्चा में आया है जहां पर रिलीज के एक महीने पहले आज 16 मई को नया पोस्टर फैंस के लिए जारी हो गया है जिसमें भगवान राम और हनुमान की भूमिका नजर आई है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा  है।

जानिए कैसा है रोमांचक पोस्टर

आपको बताते चले कि, हाल ही में नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है, पोस्टर में भगवान राम का किरदार निभा रहे प्रभास हनुमान यानी देवदत्त नागे के पीठ पर सवार होकर रावण की सेना पर निशाना साधते दिखाई दे रहे हैं. उनके पैरों के इर्द गिर्द आग का एक समंदर सा दिखाई दे रहा है और प्रभास की नज़र अपने दुश्मन पर है।

ट्रेलर देख फैंस हुए थे खुश

आपको बताते चले कि, फिल्म आदिपुरुष का निर्देशन अजय देवगन की तान्हाजी जैसी फिल्म बना चुके ओम राउत ने किया है जहां पर हाल ही में 9 मई को फिल्म का ट्रेलर जारी किया जा चुका है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। वहीं पर छोटे पर्दे पर कई धारावाहिकों में रामायण की कथा देख चुके लोगों के लिए ये नया अनुभव होने वाला है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article