/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/bvgryad-ijggrpdfw-fpfdfgg-14.jpg)
मुंबई। अभिनेत्री कृति सैनन ने शनिवार को अपनी आगामी फिल्म ‘आदिपुरुष’ की शूटिंग पूरी कर ली। कई भाषाओं में बन रही यह फिल्म हिंदू महाकाव्य रामायण की कहानी पर आधारित है और इसमें भगवान राम की भूमिका में प्रभास और लंकेश की भूमिका में सैफ अली खान नजर आएंगे। इसका निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं।
राउत ने सोशल मीडिया पर बताया कि सैनन (31) ने शूटिंग पूरी कर ली है और अभिनेत्री के साथ काम करने का उनका अनुभव काफी अच्छा रहा। अभिनेत्री के साथ की तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ‘‘ प्रिय कृति, आपको जानकी का किरदार अदा करते हुए देखना बेहद अच्छा अनुभव रहा। विश्वास नहीं हो रहा कि आपकी शूटिंग पूरी हो गई। शानदार यात्रा रही।’’ इस फिल्म को ‘बुराई पर अच्छाई की जीत का’ उत्सव बताया गया है और इसका निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज कर रही है। आदिपुरुष 11 अगस्त, 2022 को रिलीज होगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us