Adipurush Advance Booking day 2: रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में फिल्म ने बजाया डंका, जानें कितना कलेक्शन

बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म आदिपुरूष जहां पर 16 जून को रिलीज होने वाली है वहीं पर इससे पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।

Adipurush Advance Booking day 2: रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में फिल्म ने बजाया डंका, जानें कितना कलेक्शन

नई दिल्ली। Adipurush Advance Booking day 2: बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म आदिपुरूष जहां पर 16 जून को रिलीज होने वाली है वहीं पर इससे पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। इस रिलीज से पहले के कलेक्शन में फिल्म में बंपर टिकट बिके है तो माना जा रहा है कि, फिल्म कमाई के आंकड़ों में झंडे गाड़ सकती है।

11 जून से शुरू हुई बुकिंग

आपको बताते चले कि, यहां पर दिग्गज सुपरस्टार्स की फिल्म की आदिपुरूष के लिए एडवांस बुकिंग की शुरूआत रविवार 11 जून से हुई थी जो रिलीज से पहले 15 जून तक जारी रहेगी। यहां पर आज 13 जून को फिल्म के हिंदी वर्जन ने ही तीन नेशनल चेन में 39 हजार टिकट बेची है। वहीं पर अन्य आंकड़ों पर नजर डाले तो, आदिपुरुष की ये टिकट 12 जून, 2023 शाम 5 तक बिकी है। फिल्म ने 39000 टिकट ओपनिंग डे के लिए बेची है। इनमें लगभग 18500 टिकट पीवीआर ने बेची। वहीं, 12500 टिकट आईनॉक्स और 8000 टिकट सिनेपॉलिस की तरफ से बेची गई है।

पहले दिन ओपनिंग में गाड़ेगी झंडे

आपको बताते चले कि, फिल्म में एडवांस बुकिंग के आधार पर अनुमान जताया जा रहा है कि, हिंदी वर्जन एडवांस बुकिंग में ज्यादा से ज्यादा आंकड़े पार करने में लगा है। जहां पर फिल्म ने आने वाले चार दिनों में इस दर से टिकट बेची तो ये हिंदी वर्जन में कोरोना के बाद सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन सकती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article