Indore News: भीख मांगकर 45 दिन में जोड़े ढाई लाख, रेस्क्यू टीम ने पकड़ा तो महिला बोली- भीख ही तो मांगती हूं, चोरी नहीं की

Indore News: भीख मांगकर 45 दिन में जोड़े ढाई लाख, रेस्क्यू टीम ने पकड़ा तो महिला बोली- भीख ही तो मांगती हूं, चोरी नहीं की।

Indore News: भीख मांगकर 45 दिन में जोड़े ढाई लाख, रेस्क्यू टीम ने पकड़ा तो महिला बोली- भीख ही तो मांगती हूं, चोरी नहीं की

   हाइलाइट्स

  • इंदौर में महिला ने भीख मांगकर जोड़े ढाई लाख।
  • 45 दिन में  भीख मांगकर की ढाई लाख की कमाई।
  • पकड़ाने पर महिला बोली- भीख ही तो मांगती हूं, चोरी नहीं करती।

Indore News: इंदौर शहर से बड़ा हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने भीख मांगकर 45 दिनों में ढाई लाख रुपए जोड़ लिए। जब गुरुवार 8 फरवरी को परिवार समेत भीख मांगते पकड़ाई तो खुलासा हुआ।  बता दें, कि महिला जब उज्जैन रोड पर लवकुश चौराहे पर भीख मांग रही थी, तो प्रशासन की टीम ने उससे पूछताछ की। महिला ने बताया कि मैंने कोई चोरी नहीं की है, भीख ही तो मांगती हूं।

प्रशासन की टीम ने महिला के साथ उसकी 8 साल की बच्ची का भी रेस्क्यू किया है। तो वहीं महिला के बहन-जीजा को भी पकड़ा। जबकि 2 बच्चों के साथ पति भाग निकला। बच्ची को बाल संप्रेषण गृह भेजा है। महिला को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया जाएगा। महिला के खिलाफ कार्रवाई होगी।

संबंधित खबर:Asim Rai Murder Case: असीम राय के हत्याकांड में शामिल सोमेन मंडल की दुकान पर चला बुलडोजर

   50 हजार बच्चों की FD, 1 लाख भेजे घर

जब महिला का रेस्क्यू किया गया तो उसके पास से 19 हजार 200 रुपए मिले। महिला द्वारा बताया गया, कि उसने ये पैसे 7 दिन कमाए हैं। उसकी 8 साल की बच्ची ने एक दोपहर में 600 रुपए कमाए।

पूछताछ में महिला ने बताया, कि पौने दो महीने में ढाई लाख रुपए कमाए हैं। जिसमें से 1 लाख रुपए गांव भेजे और 50 हजार रुपए खाते में डाले। इसके साथ ही 50 हजार रुपए की FD बच्चों के नाम पर करवाई। बचे 50 हजार रुपए खर्च कर दिए।

बताया कि 15 दिन में 30 से 35 हजार रुपए की कमाई हो जाती है। जब की त्योहर, शादी सीजन होते हैं, तो, 15 दिन में 50 हजार रुपए की कमाई हो जाती है।

   पिछले साल दी थी समाझाइश

प्रशासन टीम द्वारा पकड़ी गई महिला को पिछले साल भी समझाइश दी थी। पिछले साल वह नकली बैसाखी लगाकर चल रही थी। जब उसने टीम को देखा तो देखकर बैसाखी छोड़कर दौड़ लगा दी थी।

संबंधित खबर:Mandla Car Accident: खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, 4 लोगों की मौके पर मौत, महिलाओं समेत 6 घायल

   यह है इतनी बड़ी रकम जोड़ने की वजह

इतनी बड़ी रकम भीख में जोड़ लेने के पीछे कहानी यह आई है, कि उज्जैन में महाकाल लोक बनने के बाद बड़ी तादाद में श्रद्धालु यहां से गुजरते हैं। उज्जैन जाने के लिए लवकुश चौराहे से ही होकर जाना पड़ता है। इसके अलावा सुपर कॉरिडोर की तरफ जाने के लिए भी यही रूट है। जब लोग इस सिग्नल पर (Indore News) वाहन चालक रुकते हैं, तो भीख मांगने वाले लोग उन्हें घेर लेते हैं। घेरने पर महाकाल जाने वाले और वहां से लौटने वाले इन्हें भीख देते हैं, जिससे इनको अच्छी खासी रकम मिल जाती है।

   घर, जमीन, गाड़ी, स्मार्ट फोन सब है

बता दें, कि पकड़ाई गई महिला और उसके पति के पास स्मार्ट फोन और गाड़ी भी है। पिछले 8 सालों से दोनों का इंदौर (Indore News) आना-जाना है। जब मन होता है, तो बीच-बीच में गांव भी चले जाते हैं और फिर से वापस आ जाते हैं। इतना ही नहीं गांव में घर के साथ-साथ थोड़ी जमीन भी है। परिवार के लोग भी देश के अलग-अलग बड़े शहरों में जाकर भीख मांगने का काम करते हैं।

अगर कभी कोई व्यक्ति किसी स्पॉट पर पकड़ा भी जाता है, तो अच्छी कमाई होने के चलते और बड़ी रकम की वजर से उसी स्पॉट पर वापस लौट आता है। अगर एक ही व्यक्ति बार-बार पकड़ाता है, तो परिवार के किसी दूसरे सदस्य को वहां भेज देते हैं, लेकिन स्पॉट नहीं छोड़ते। इतना ही नहीं दिल्ली, चेन्नई जैसे देशों के बड़े शहरों में इनके परिवार के लोग भीख मांगने जाते हैं और तगड़ी रकम कमाते हैं।

   शहर में भीख मांगने वाले 7 हजार लोग

शहर में करीब 6 से 7 हजार लोग भीख मांगते हैं, जिसका खुलासा रेस्क्यू के दौरान हुआ। जिसमें से बच्चों की संख्या साढ़े तीन हजार है। सड़क पर 3 कैटेगरी के भिखारी हैं। पहले ऐसे भिखारी जिनका कोई घर नहीं है। दूसरे वे जो बाहर से इंदौर में सिर्फ भीख मांगने के लिए ही आए हैं और तीसरे भिखारी वे हैं, जो किसी गिरोह का हिस्सा हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article