Adbhut Movie: शुरू हुई नवाजुद्दीन सिद्दीकी, डायना पेंटी की फिल्म की शूटिंग, 2022 में होगी रिलीज

Adbhut Movie: शुरू हुई नवाजुद्दीन सिद्दीकी, डायना पेंटी की फिल्म की शूटिंग, 2022 में होगी रिलीज Adbut Movie: Shooting of Nawazuddin Siddiqui, Diana Penty's film started, to be released in 2022

Adbhut Movie: शुरू हुई नवाजुद्दीन सिद्दीकी, डायना पेंटी  की फिल्म की शूटिंग, 2022 में होगी रिलीज

मुंबई। निर्देशक सब्बीर खान की पारलौकिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म “अद्भुत” का निर्माण शुरू हो गया है जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, डायना पेंटी , श्रेया धन्वंतरि और रोहन महरा नजर आयेंगे। “अद्भुत” का निर्माण सोनी पिक्चर्स इंडिया के बैनर तले हो रहा है और इसकी शूटिंग यहां एक स्टूडियो में हो रही है।

निर्माताओं ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। सिद्दीकी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “‘अद्भुत’ का सफर शुरू हुआ। यह एक थ्रिलर होगी जिसका निर्देशन सब्बीर खान करेंगे।..” फिल्म 2022 में प्रदर्शित की जाएगी।

https://twitter.com/Nawazuddin_S/status/1445623199551553540

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article