Adani Group: अमेरिका, लंदन और दुबई में मेगा रोड शो करेगा अडाणी ग्रुप, जानिए वजह

Adani Group: अमेरिका, लंदन और दुबई में मेगा रोड शो करेगा अडाणी ग्रुप, जानिए वजह Adani Group: Adani Group will do mega road shows in America, London and Dubai, know the reason

Adani Group: अमेरिका, लंदन और दुबई में मेगा रोड शो करेगा अडाणी ग्रुप, जानिए वजह

Adani Group: हिंडनबर्ग के झटके बाद अडानी ग्रुप (Adani Group) निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए लगतार कई कदम उठा रहा है। जहां हाल ही में अडाणी समूह ने सिंगापुर और हांगकांग में रोड-शो आयोजित किया थे। इसके बाद से अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयर पिछले तीन दिनों से रॉकेट बने हुए हैं। शेयरों में 75 से 80 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है । अब अडाणी समूह अमेरिका, लंदन और दुबई में रोड-शो करने जा रहा है।

माना जा रहा है कि अमेरिका, लंदन और दुबई में 7 से 15 मार्च के बीच इन शो का आयोजन किया जाएगा। अमेरिका में होने वाले रोड शो को इस वजह से भी बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि अमेरिकी फर्म हिंडनब की ही रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप के शेयरों में भूचाल ला दिया था।

जीक्यूजी पार्टनर्स ने खरीदे 15,446 करोड़ के शेयर 

गौतम अडाणी के लिए अमेरिका से खुशखबरी आई है । अमेरिका के एसेट मैनेजर जीक्यूजी पार्टनर्स ने ग्रुप की 4 कंपनियों में 15446 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं। ये डील ऐसे वक्त में हुई है, जब अडाणी के निवेशकों का भरोसा हिला हुआ था। ब्लूमबर्ग के साथ इंटरव्यू के दौरान जीक्यूजी के सीईओ राजीव जैन ने खुद कहा था कि अडाणी समूह सत्यम या एनरॉन नहीं है। मुझे मौका मिला तो मैं जरूर दांव लगाना चाहूंगा और जैसे ही मौका मिला, वो इससे पीछे नहीं हटे।

37 से 26वें स्थान पर पहुंचे

अडाणी शुक्रवार को फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स में सबसे ज्यादा संपत्ति कमाने वालों की लिस्ट में टॉप पर थे। इससे पहले 2 मार्च को भी वो टॉप गेनर रहे थे । इन सब कारणों से वह 37वें नंबर से चढ़कर 26 वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

बता दें कि हिंडनबर्ग ने 24 जनवरी को पब्लिश अपनी रिपोर्ट में अडानी समूह पर शेल फर्मों के माध्यम से स्टॉक हेराफेरी और धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। 24 जनवरी को प्रकाशित रिपोर्ट ने अडानी के शेयरों में भारी उथल-पुथल मचा दी। इस वजह से ग्रुप की कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन (Mcap) में लगभग 60-70 प्रतिशत की गिरावट आ गई थी। हालांकि अब यह रिकवर होता दिखाई दे रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article