मशहूर सदाबहार अभिनेत्री तबस्सुम का निधन शनिवार को हो गया। उनकी मौत कार्डिएक अरेस्ट से हुई। अभिनेत्री तबस्सुम ने 78 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। बता दें कि वे हिंदी सिनेमा की गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री रही हैं। उन्होंने ज्यादातर चाइल्ड एक्ट्रेस के साथ-साथ ही सेलिब्रिटी टॉक शो होस्टिंग में नाम कमाया है। उनका निधन होने की जानकारी उनके बेटे होशान गोविल ने दी। अचानक उनकी मौत हो जाने की जानकारी लगने पर उनके पूरे परिवार सहित फैंस को बड़ा सदमा लगा है। बताया गया कि अभिनेत्री तबस्सुम का निधन बीती रात लगबग 8:30 बजे अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया था। उनकी मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट है। जानकारी के मुताबिक बीते साल अभिनेत्री तबस्सुम कोरोना की चपेट में भी आ गई थीं। हालांकि जल्द ही वह ठीक भी हो गईं। उनका जन्म मुंबई में हुआ था।
अभिनेत्री तबस्सुम से जुड़ी बातें
– पिता का नाम अयोध्यानाथ सचदेव
– माता का नाम असगरी बेगम
– रामायण में प्रभु श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल के भाई विजय गोविल से था विवाह
– 1947 में बतौर चाइल्ड एक्टर काम की शुरुआत
– फूल खिले हैं गुलशन-गुलशन को होस्ट किया
– बड़ी बहन, मझदार, मेरा सुहाग जैसी फिल्मों में किरदार निभाया, आखिरी फिल्म स्वर्ग