ACTRESS: सामंथा ने ‘शाकुंतलम’ की डबिंग पूरी,इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर

ACTRESS: सामंथा ने ‘शाकुंतलम’ की डबिंग पूरी,इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरACTRESS: Samantha completes dubbing of 'Shakuntalaam', shares picture on Instagram

ACTRESS: सामंथा ने ‘शाकुंतलम’ की डबिंग पूरी,इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर

मुंबई। अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने रविवार को कहा कि उन्होंने अपनी आगामी बहुभाषी फिल्म 'शाकुंतलम' के लिए डबिंग पूरी कर ली है।इस फिल्म के लेखक और निर्देशक गुनाशेखर हैं।

इंस्टाग्राम पर शेयर की डबिंग स्टूडियों की तस्वीर

बताया जाता है कि फिल्म में सामंथा राजकुमारी शकुंतला की भूमिका निभा रही हैं। सामंथा ने इंस्ट्राग्राम पर डबिंग स्टूडियो की एक तस्वीर पोस्ट की और साथ में लिखा कि काम पूरा हुआ। ‘शाकुंतलम’ में देव मोहन, मोहन बाबू और सचिन खेडेकर समेत अन्य कलाकार हैं।

जानिए किन-किन भाषाओं में रिलीज हो रही है

फिल्म की निर्माता नीलिमा गुना हैं। यह फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज़ की जाएगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article