एक्ट्रेस कृति सेनन को हुआ कोरोना, राजकुमार राव के साथ चंडीगढ़ में कर रहीं थी शूटिंग

Image source: insta @kritisanon
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। बता दें कृति हाल ही में चंडीगढ़ से लौटी थीं, जहां वह राजकुमार राव के साथ अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि उनकी फिल्म रैपअप हो गई है और वे अब घर लौट रही हैं। बता दें कि हाल ही में जुग-जुग जियो फेम एक्टर वरुण धवन और नीतू कपूर भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
लॉकडाउन के बाद दोबारा पटरी पर आई फिल्म इंडस्ट्री ने फिल्मों की शूटिंग शुरू की ही थी कि धीरे-धीरे वहां भी लोग कोरोना पॉजिटिव होने लगे हैं। बता दें की कृति ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 2014 की फिल्म हीरोपंती से टाइगर श्रॉफ के साथ की थी। इसके बाद वह दिलवाले, बरेली की बर्फी, राब्ता, लुका छुप्पी, पानीपत और अन्य फिल्मों में नजर आईं।