Kangana Ranaut Corona Positive: एक्ट्रेस कंगना रनौत हुई कोरोना वायरस से संक्रमित, अभिनेत्री ने खुद को किया होम क्वारंटीन

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने एक दिन पहले कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। उन्होंने कहा है कि वह घर में क्वारंटीन हो गई हैं और डॉक्टर्स की सलाह ले रही हैं।
कंगना ने अपनी जो तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, उसमें वो ध्यान की मुद्रा में बैठी हुई हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ‘मैं पिछले कुछ दिनों से थकान और कमजोरी महसूस कर रही थी। साथ ही आंखों में हल्दी जलन भी हो रही थी। हिमाचल जाने के बारे में सोच रही थी, इसलिए कल अपना कोरोना टेस्ट कराया, आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।’
Instagram पर यह पोस्ट देखें