Actress Hansika Motwani Engagement : ‘कोई...मिल गया’ की बाल कलाकार ने बिजनेसमैन संग रचाई सगाई, देखें तस्वीर

Actress Hansika Motwani Engagement :  ‘कोई...मिल गया’ की बाल कलाकार ने बिजनेसमैन संग रचाई सगाई, देखें तस्वीर

मुंबई। अभिनेत्री हंसिका मोटवानी (Actress Hansika Motwani Engagement) ने बुधवार को कहा कि उन्होंने उद्यमी सोहेल कथूरिया से सगाई कर ली है। अभिनेत्री (31) ने सोशल मीडिया पर कथूरिया की ओर से मिले विवाह प्रस्ताव की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें उद्यमी एफिल टॉवर के सामने घुटनों के बल बैठकर उन्हें अंगूठी पहनाते नज़र आ रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर

मोटवानी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘अभी और हमेशा के लिए।’’ कथूरिया ने उनकी पोस्ट पर कमेंट में कहा, ‘‘तुम्हें बहुत सारा प्यार...मेरी ज़िंदगी। अभी और हमेशा के लिए।’’ अभिनेता वरुण धवन, अनुष्का शेट्टी, खुशबू सुंदर, ईशा गुप्ता और करण टैकर सहित फिल्म जगत के सहयोगियों ने उन्हें बधाई दी। मीडिया की खबरों के मुताबिक, दोनों चार दिसंबर को राजस्थान में विवाह के बंधन में बंध जाएंगे।

publive-image

4 दिसंबर को होगी शादी

मोटवानी ने टेलीविजन शो ‘देस में निकला होगा चांद’ से अपने करियर की शुरुआत की और बाद में ‘शाका लाका बूम बूम’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘सोन परी’ में दिखाई दीं। उन्होंने ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कोई...मिल गया’ में एक बाल कलाकार के रूप में अभिनय किया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article