Dipika Kakar Baby Boy: टीवी एक्ट्रेस दीपिका के घर गूंजी नन्हे मेहमान की किलकारी, बेटे को दिया जन्म

टीवी दुनिया की मशहूर एक्ट्रे्स एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ यानि ससुराल सिमर का की सिमर के घर खुशियां गूंजी है एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है।

Dipika Kakar Baby Boy: टीवी एक्ट्रेस दीपिका के घर गूंजी नन्हे मेहमान की किलकारी, बेटे को दिया जन्म

Dipika Kakar Baby Boy: टीवी दुनिया की मशहूर एक्ट्रे्स एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ यानि ससुराल सिमर का की सिमर के घर खुशियां गूंजी है एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है। समय से पहले होने पर प्रीमैच्योर डिलीवरी बताई जा रही है। इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने खुद दी है।

एक्ट्रेस ने स्टोरी शेयर की खुशखबरी

यहां पर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने लिखा कि, 'अलहमदुलिल्लाह आज 21 जून 2023 को सुबह मैंने बेटे को जन्म दिया. ये प्रीमैच्योर डिलीवरी है. चिंता की कोई बात नहीं है.' बता दे कि, डॉक्टर्स ने दीपिका को जुलाई के तीसरे या चौथे हफ्ते की ड्यू डेट दी थी।

ससुराल सिमर का से साथ आए दीपिका-शोएब

आपको बताते चले, दीपिका और शोएब की बात करें तो दोनों इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल माने जाते है दोनों की मुलाकात कलर्स के शो ससुराल सिमर के दौरान हुई थी। यहीं से उनकी बीच प्यार की शुरुआत हुई थी, 22 फरवरी 2018 को कपल ने निकाह किया था. दोनों एक-दूसरे पर जान छिड़कते हैं। उनकी लवस्टोरी फैंस को इंस्पायर करती हैं, 20 जून को शोएब के बर्थडे पर दीपिका ने भर-भर के प्यार लुटाया था। आपको बताते चले, इन दिनों अपने घर का रिनोवेशन करवा रहे हैं. उन्होंने अपने फ्लैट के साथ वाला फ्लैट लिया है।

Dipika Kakar Shoaib Ibrahim Blessed with a Baby Boy

पढ़ें ये खबर भी-

International Yoga Day: सूरत में एक स्थान पर एक लाख लोगों ने किया योग, नया किया कायम

Ram Charan-Upasana Baby Girl: साउथ स्टार रामचरण-उपासना बनें पैरेंट्स, घर आई नन्ही परी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article