अभिनेत्री अमीषा पटेल का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने के बाद ठीक हुआ -

अभिनेत्री अमीषा पटेल का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने के बाद ठीक हुआ

मुंबई, पांच जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ ने अमीषा पटेल के हैक हुए इंस्टाग्राम अकाउंट को मंगवलार को ठीक कर दिया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि अभिनेत्री ने पुलिस को बताया था कि उन्हें कॉपीराइट उल्लंघन को लेकर संदिग्ध रूप से इंस्टाग्राम की ओर से संदेश आया था और जब उन्होंने संदेश के साथ आए लिंक पर क्लिक किया तो वह एक फर्जी साइट पर पहुंच गईं, जिसके बाद अकाउंट पर से उनका नियंत्रण खो गया।

अधिकारी ने कहा , ”उन्होंने सोमवार को शिकायत की। हैकर ने अकाउंट को ब्लॉक कर उस पर मौजूद सामग्री को डिलीट कर दिया। हमने इंस्टाग्राम से संपर्क कर सभी सामग्री के साथ अकाउंट को बहाल करवाया।”

उन्होंने कहा , ”वह फर्जी लिंक नीदरलैंड के यूआरएल से भेजा गया था जबकि उसके आईपी एड्रेस की लोकेशन तुर्की मिली है। अभिनेता शरद केलकर ने भी इसी प्रकार अपने अकाउंट से नियंत्रण खो दिया है। उसे ठीक करने के प्रयास जारी है। ”

भाषा जोहेब अविनाश

अविनाश

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password