/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/yuhkj.jpg)
Entertainment: अदा शर्मा की लीड रोल में बनी फिल्म द केरल स्टोरी पर्दे पर कमाल दिखा रही है। फिल्म ने रिलीज होने के महज 6 दिनों में ही कमाई के मामले में 80 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी बीच फिल्म की लीड एक्ट्रेस अदा ने गुरूवार 11 मई को जन्मदिन मनाया। एक्ट्रेस अब 31 साल की हो चुकी है। वहीं अपने जन्मदिन के मौके पर अदा शर्मा शिव तांडव का पाठ करती नजर आई।
यह भी पढ़ें- Bageshwar Dham: गुना में बागेश्वर धाम सरकार के दरबार में जमकर हंगामा, मंच पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया थे मौजूद
गुरूवार को इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस अदा शर्मा शिव तांडव का पाठ करती नजर आई। एक्ट्रेस इसे आपने आप को उर्जावान बनाए रखने के पीछे का रहस्य बताया है। शेयर किए गए वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने लिखा- "इससे पहले गुरुवार को अदा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मेरी ऊर्जा का रहस्य। वह ऊर्जा जो मुझे गुलदस्ते स्वीकार करने और प्रतिबंधों का सामना करने की अनुमति देती है। मुझे अपना बनाने के लिए आप सभी का धन्यवाद।"
इस दौरान अदा शर्मा ने पीले और सफेद रंग का सलवार कुर्ता पहना हुआ है। वहीं, उनके वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- हमें आप जैसे और अभिनेताओं की आवश्यकता है, जय भोलेनाथ। जबकि एक दूसरे ने लिखा- मुझे अपने जीवन में हमेशा इस तरह की ऊर्जा की जरूरत है! मैं चाहता हूं कि मेरी बेटी भविष्य में आपके जैसी ही बने।
यह भी पढ़ें- Cheapest Smartphone: खत्म हुआ इंतजार, लॉन्च होने जा रहा सबसे सस्ता स्मार्टफोन
80 करोड़ का आंकड़ा किया पार
सुदीप्तो सेन द्वारा डायरेक्ट किए गए फिल्म द केरल स्टोरी 5 मई को रिलीज हुई थी। फिल्म में अदा शर्मा के अलावा योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी भी हैं। रिलीज होने के महज 6 दिनों में फिल्म ने कमाई के मामले में 80 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us