Actor Tiku Talsania Brain storke: एक्टर टीकू तलसानिया को दिल का दौरा नहीं ब्रेन स्ट्रोक

दिग्गज अभिनेता टीकू तलसानिया की हेल्थ को लेकर अपडेट आई है- टीकू को हार्ट अटैक नहीं ब्रेन स्ट्रोक हुआ है। टीकू तलसानिया को 10 जनवरी को हार्ट अटैक होने की खबर आ रही थी। टीकू की तबीयत पर पत्नी दीप्ती ने अपडेट दी कि उन्हें हार्ट अटैक नहीं ब्रेन स्ट्रोक हुआ है।

tiku talsania

Actor Tiku Talsania brain stroke: दिग्गज अभिनेता टीकू तलसानिया की हेल्थ को लेकर अपडेट आई है- टीकू को हार्ट अटैक नहीं ब्रेन स्ट्रोक हुआ है। टीकू तलसानिया को 10 जनवरी को हार्ट अटैक होने की खबर आ रही थी। टीकू की तबीयत पर पत्नी दीप्ती ने अपडेट दी कि उन्हें हार्ट अटैक नहीं ब्रेन स्ट्रोक हुआ है। टीकू कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती हैं। टीकू का जन्म 1954 में हुआ था। उन्होनें सीरियल- ये जो है जिंदगी से अपने करियर की शुरुआत की थी। टीकू 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं।

tiku talsania

टीकू ने शाहरुख खान के साथ की स्क्रीन शेयर

tiku talsania and shahrukh khan

टीकू ने फिल्मी जगत की शुरुआत फिल्म प्यार के दो पल से की थी। इसके अलावा टीकू शाहरुख खान के साथ ‘देवदास’ (2002) में भी नज़र आ चुके हैं। देवदास में उन्होंने नौकर धरमदास का किरदार निभाया था। टीकू को धरमदास के किरदार से फिल्मों में बड़ी पहचान मिली थी। टीकू ने सलमान खान के साथ ‘पार्टनर’ में भी काम किया है। फिल्मों के अलावा टीकू स्वतंत्र थिएटर आर्टिस्ट के रूप में भी काम करते रहे हैं। टीकू गुजराती थिएटर के लिए काम करते हैं।

ये जो है जिंदगी से की करियर की शुरुआत

एक्टर टीकू तलसानिया ने अपने करियर की शुरुआत ये जो है जिंदगी सीरियल से की थी। एक्टर फिल्मों में अपनी परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। टीकू ने अपने करियर में करीब 11 टीवी सीरियल्स में काम किया है।

बेटी शिखा तलसानिया भी हैं एक्ट्रेस

tiku talsania

टीकू का जन्म 7 जून 1954 को मुंबई में हुआ था। टीकू की पत्नी दीप्ती हैं और उनके दो बच्चे भी हैं। टीकु की बेटी शिखा तलसानिया भी एक्टर हैं। शिखा ने फिल्म वीरे दी वेडिंग, कुली नं 1 और आई हेट लव स्टोरीज जैसी फिल्मों में काम किया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article