Corona In Indore: कोरोना से कहर के बीच इंदौर की मदद के लिए आगे आए अभिनेता सोनू सूद, भेजेंगे 10 ऑक्सीजन जेनरेटर
इंदौर। पिछले साल की तरह इस बार भी सोनू सूद ने लोगों की मदद का जिम्मा उठा लिया है। इंदौर में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है। सोनू सूद मां अहिल्याबाई की नगरी में मदद के लिए आगे आने की बात कही है। अभिनेता सोनू सूद ने ऑक्सीजन कमी को लेकर अपील जारी की है। उन्होंने शहर को 10 ऑक्सीजन जनरेटर भेजने की भी बात कही है। कोरोना काल में लोगों के मसीहा बने एक्टर ने कहा कि सभी को इस मुश्किल घड़ी में सहयोग करने की जरूरत है। सोनू ने कहा मां अहिल्याबाई की नगरी में सब कुछ ठीकठाक होगा। सबको अपना ख्याल रखने की बात कही है. उन्होंने वीडियो संदेश जारी किया है।
Thank you Mr. @SonuSood. Love from Indore ❤️#GauravKiBaat #SonuSood #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/08bUapWtbI
— RJ Gaurrav 🇮🇳 (@RJGaurrav) April 15, 2021
इंदौर में बरस रहा कोरोना का कहर…
कोरोना के दूसरे संक्रमण के इस दौर में मप्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक है। वहीं राज्य में इंदौर शहर टॉप पर बना हुआ है। यहां रोजाना सैकड़ों मरीज सामने आ रहे हैं। बुधवार को इंदौर में 1611 नए मरीज सामने आए हैं। यहां इतने मरीज 24 घंटे में मिलने का सर्वाधिक रिकॉर्ड है। इतना ही नहीं डॉक्टर्स का कहना है कि अभी यह आंकड़ा पीक पर नहीं पहुंचा है। डॉक्टर्स ने आशंका जताई है कि आने वाले दिनों में यह आंकड़ा बढ़ सकता है। इसी कारण यह कोविड सेंटर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इससे गंभीर मरीजों का इलाज यहां किया जा सकेगा। इंदौर में बुधवार को 1611 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं 6 लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ा है।