हाइलाइट्स
-
बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत याचिका हुई खारिज
-
एक्टर साहिल पर 15 करोड़ के फ्रॉड का आरोप
-
एक्टर को मुंबई लेकर गई एसआईटी की टीम
Mahadev Satta App: महादेव सट्टा ऐप केस मामले में एसआईटी का बड़ा एक्शन हुआ है। मुंबई SIT की टीम ने जगदलपुर से एक्टर साहिल खान (Actor Sahil Khan) को अरेस्ट किया है। मुंबई एसआईटी की टीम जगदलपुर पहुंची।
यहां से महादेव बेटिंग ऐप (Mahadev Satta App) केस में आरोपी एक्टर साहिल खान को गिरफ्तार किया। आरोपी को एसआईटी की टीम रायपुर से मुंबई के लिए लेकर रवाना हो गई है।
Sahil Khan Arrested: महादेव बेटिंग ऐप केस में एक्टर साहिल खान को पुलिस ने किया अरेस्ट#SahilKhan #arrested #mahadevbettingapp #actor #latestnews #bansalnewsmpcg pic.twitter.com/YVZFnA39gt
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 28, 2024
बताया जा रहा है कि आरोपी साहिल खान पर बेटिंग साइट के प्रमोशन का आरोप है। इसी मामले में साहिल के साथ ही 31 लोगों के खिलाफ जांच चल रही है। एक्टर साहिल पर 15 हजार करोड़ रुपए के फ्रॉड का आरोप है।
द लायन बुक ऐप से जुड़े थे
बता दें कि मुंबई SIT की जांच टीम ने महादेव सट्टा ऐप (Mahadev Satta App) केस में एक्टर साहिल खान को छत्तीसगढ़ के जदलपुर से हिरासत में लिया है।
एक अधिकारी ने बताया है कि बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत याचिका खारिज होने के बाद साहिल खान को शनिवार को मुंबई SIT ने जगदलपुर से हिरासत में लिया है।
बता दें साहिल खान (Actor Sahil Khan) द लायन बुक ऐप नाम के एक सट्टेबाजी ऐप से जुड़े हुए थे।
जमानत याचिका की खारिज
खान द लायन बुक ऐप (Mahadev Satta App) नाम के एक सट्टेबाजी ऐप से जुड़े हुए थे, जो महादेव सट्टेबाजी ऐप नेटवर्क का भी हिस्सा है। मामले में पहले मुंबई पुलिस एसआईटी ने उनसे पूछताछ की थी।
एक्टर ने जमानत के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई।
एक्टर साहिल खान हुए गिरफ्तार
महादेव बेटिंग ऐप (Mahadev Satta App) मामले में अब कई एक्टर्स का नाम सामने आ चुका है। अब इस लिस्ट में साहिल खान (Actor Sahil Khan) का नाम भी शुमार हो गया है। एक्टर को छत्तीसगढ़ में हिरासत में ले लिया गया है, जहां से उन्हें मुंबई ले जाया जा रहा है।
वह लोटस बुक 24/7 नामक एक सट्टेबाजी ऐप वेबसाइट में भागीदार हैं, जो महादेव सट्टेबाजी ऐप नेटवर्क का हिस्सा है।
ये लगे हैं एक्टर पर आरोप
एक्टर पर लायन बुक ऐप (Mahadev Satta App) को प्रमोट और उनके इवेंट्स अटेंड करने का आरोप लगा है। लायन बुक को प्रमोट करने के बाद उन्होंने बतौर पार्टनर लोटस बुक 24/7 ऐप लॉन्च किया।
साहिल ऐप को बढ़ावा देने के लिए अपने रौब का इस्तेमाल करते थे। वो सेलिब्रिटी को बुलाते थे और ग्रैंड पार्टी का आयोजन करते थे।
फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही पुलिस केस में कई और बड़े पहलुओं को सामने ला सकती है।
कौन हैं साहिल खान?
एक्टर साहिल खान अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने Excuse Me और स्टाइल जैसी फिल्मों में काम किया है। हालांकि, साहिल (Sahil Khan) फिल्मों में कुछ कमाल नहीं कर सके। इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी, फिर उनकी फिटनेस जर्नी शुरू हुई और वो फिटनेस इन्फ्लुएंसर बन गए।
साहिल Divine Nutrition नाम की एक कंपनी चलाते हैं, जो कि फिटनेस सप्लिमेंट्स बेचती है। साहिल का कहना था कि वो टैलेंटेड हैं, लेकिन फिल्मों में उनके टैलेंट का सही इस्तेमाल नहीं हुआ।
इसलिए उन्होंने बिजनेसमैन बनने की सोची।
ये खबर भी पढ़ें: CBSE Board Exam: शिक्षा मंत्रालय ने दिया ये निर्देश, CBSE ने शुरू की एक साल में दो बार बोर्ड एग्जाम की तैयारी
26 साल छोटी लड़की से रचाई शादी
एक्टर अक्सर ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इस साल फरवरी में उन्होंने अपनी दूसरी शादी के बारे में खुलासा किया था। एक्टर ने बताया कि उन्होंने रूस में सगाई के बाद Milena से शादी कर ली है।
साहिल, Milena से उम्र में 26 साल बड़े हैं। शादी को लेकर एक्टर (Mahadev Satta App) ने कहा कि Milena के आने के बाद उनकी लाइफ बदल गई है।
वो भले ही उम्र में उनसे छोटी हैं, लेकिन काफी समझदार हैं, वो पॉजिटिव हैं और साहिल को खुश रखती हैं। एक्टर ने 2004 में इरानियन बॉर्न एक्ट्रेस निगार खान से शादी की थी, पर शादी के एक साल बाद ही कपल एक-दूसरे से अलग हो गए।
सरकार ने ऐप बंद क्यों नहीं किया: बैज
छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े घोटालों में से एक महादेव सट्टा ऐप (Mahadev Satta App) केस को लेकर सियासत फिर तेज हो गई है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि चुनाव के समय ही बीजेपी को ऐप याद आता है। यदि घोटाला है तो सरकार ने ऐप बंद क्यों नहीं किया। बीजेपी को ऐप से चुनावी चंदा तो नहीं आ रहा है। हिम्मत है तो बंद करें महादेव सट्टा ऐप।