Richard Roundtree Passes Away: नहीं रहें लेजेंड्री एक्टर रिचर्ड राउंडट्री, कहें जाते थे अमेरिका के पहले ब्लैक एक्शन हीरो

'ब्लैक एक्शन हीरो' के नाम से फेमस रहे एक्टर रिचर्ड राउंडट्री का 81 की उम्र में निधन हो गया।

Richard Roundtree Passes Away: नहीं रहें लेजेंड्री एक्टर रिचर्ड राउंडट्री, कहें जाते थे अमेरिका के पहले ब्लैक एक्शन हीरो

 Richard Roundtree Passes Away: हॉलीवुड के गलियारे से दुखद खबर सामने आई है जहां पर 'ब्लैक एक्शन हीरो' के नाम से फेमस रहे एक्टर रिचर्ड राउंडट्री का 81 की उम्र में निधन हो गया। जहां पर सब एक्टर को शाफ्ट के नाम से जानते थे।

पैनक्रिएटिक कैंसर से हुआ निधन

यहां अमेरिका के पहले ब्लैक एक्शन हीरो कहे जाने एक्टर रिचर्ड का निधन हो गया है। जहां पर उनका निधन पैनक्रिएटिक कैंसर की वजह से होना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है, उन्हें 1971 में रिलीज हुई फिल्म 'शाफ्ट' के लिए जाना जाता था।

जहां पर ये पहली ब्लैक्सप्लिटेशन फिल्म थी। उन्होंने इस फिल्म में प्राइवेट जासूस की भूमिका निभाई थी। फिल्म के स्क्रीनप्ले के साथ ही रिचर्ड की पावरपैक परफॉर्मेंस ने लोगों का दिल जीत लिया था।

शाफ्ट के अलावा इन फिल्मों में किया काम

यहां पर दिवंगत एक्टर की फिल्म 'शाफ्ट' की सुपर हिट फिल्म रही है तो वहीं पर 'शाफ्ट इन अफ्रीका', 'स्टील', 'मूविंग ऑन', 'मैन फ्राइडे' जैसी तमाम फिल्मों में काम किया। फिल्मों के अलावा रिचर्ड की और परिवार की बात करें, रिचर्ड ने दो बार शादी की थी।

उनकी पहली शादी मैरी जेन से हुई थी, जो कि 1963 से 1973 तक ही टिक सकी। इसके बाद 1980 में उन्होंने करीन सेरेना से शादी की। रिचर्ड की चार बेटियां हैं, जिनका नाम निकोल, टेलर, मॉर्गन और केली है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article