Madgaon Express: अब एक्टर से डायरेक्टर बने कुणाल खेमू, कहा- सपने को हकीकत में बदला

अभिनेता कुणाल खेमू (Actor Kunal Khemu) 'मडगांव एक्सप्रेस'(Madgaon express) के साथ बॉलीवुड जगत में अपनी दूसरी पारी बतौर निर्देशक शुरू करने जा रहे हैं।

Madgaon Express: अब एक्टर से डायरेक्टर बने कुणाल खेमू, कहा- सपने को हकीकत में बदला

मुंबई।  अभिनेता कुणाल खेमू (Actor Kunal Khemu) 'मडगांव एक्सप्रेस'(Madgaon express) के साथ बॉलीवुड जगत में अपनी दूसरी पारी बतौर निर्देशक शुरू करने जा रहे हैं। एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले फरहान अख्तर और रितेश देशमुख ने खेमू द्वारा लिखित फिल्म का निर्माण किया है। खेमू, ने गणेश चतुर्थी के मौके पर ट्विटर पर इसकी जानकारी दी।

सोशल मीडिया पर किया ये ट्वीट

आपको बताते चलें कि, एक्टर कुणाल खेमू ने अपने अपने सोशल मीडिया ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, ''गणपति बप्पा मोरया, जैसा कि इनके नाम से सभी चीजें अच्छी शुरू होती हैं, इस घोषणा के लिए मैं इससे बेहतर दिन कोई और नहीं मानता। यह सब मेरे सोचने से शुरू हुआ, एक सपने के तरह मेरे मन आया और मैंने इसे अपने लैपटॉप में उतार दिया और अब यह कहानी हकीकत में बदलने जा रही है। रितेश और फरहान को दिल से धन्यवाद। एक्सल मूवी ने मेरी कहानी और मुझपर विश्वास किया। गणपति बप्पा और सबके आशीर्वाद की जरूरत है मुझे और मेरी फिल्म मडगांव एक्सप्रेस को।''

publive-image

बाल कलाकार से बने बड़े अभिनेता

खेमू ने 2005 में फिल्म 'कलयुग' में मुख्य भूमिका निभाने से पहले एक बाल कलाकार के रूप में फिल्मों में अपना करियर शुरू किया। उन्होंने तब से 'गोलमाल', 'गोलमाल-2, 'गो गोवा गॉन' और 'कलंक' के अलावा वेब सीरीज 'अभय' में अभिनय किया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article