मुंबई। कई कलाकारों के बाद अब कार्तिक आर्यन भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। सिद्धांत (Siddhant Chaturvedi ) से पहले इस हफ्ते रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, मनोज बाजपेयी, आशीष विद्यार्थी और तारा सुतारिया कोरोना संक्रमित हो गए । बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने कोरोना पॉजिटिव की दी जानकारी । अभी-अभी सोशल मीडिया के जरिए अभिनेता ने इस बात की जानकारी दी है। कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”पॉजिटिव हो गया, दुआ करो।”
Positive ho gaya 🤦🏻♂️
Dua karo 🙏🏻 pic.twitter.com/KULStQnkA2— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) March 22, 2021
रुक सकती है भूल भुलैया 2 की शूटिंग
आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन इन दिनों फिल्म भूलभूलैया 2 की शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म में किआरा आडवाणी और तब्बू भी हैं। दो दिन पहले ये अभिनेता लैक्मे फैशन वीक में अभिनेत्री कियारा आडवाणी के साथ रैंप वॉक करते भी दिखे थे। भूलभूलैया की बात करें तो इसका निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। कोविड के कारण फिल्म की शूटिंग में कई बार देरी हुई। लॉकडाउन खत्म होने के बाद इस फिल्म का काम फिर से शुरु हुआ है। ये फिल्म 2007 की हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया का सीक्वल है। उसे अनीस बज्मी ने निर्देशित किया था जिसमें अक्षय कुमार, शाइनी आहूजा, विद्या बालन और अमीषा पटेल ने अभिनय किया था।
कार्तिक के पास है प्रोजेक्ट्स की भरमार
बात अगर कार्तिक आर्यन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो उनके पास धमाका, भूल भुलैया 2, दोस्ताना 2, सोनू के टीटू की स्वीटी 2 जैसी फिल्में हैं। धमाका की शूटिंग तो उन्होंने रिकॉर्ड 10 दिन में पूरी कर ली थी। हाल ही में उन्होंने भूल भुलैया 2 के सेट से तब्बू और किआरा आडवाणी के साथ फोटो शेयर किया था, जिसमें वे सभी बिना मास्क लगाए नजर आए थे, लेकिन तब्बू ने अपने लिए खास बायो बबल बना रखा था।