Actor Brahma Mishra Death: बाथरूम में सड़ती मिली 'मिर्जापुर के ललित' की लाश, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

Actor Brahma Mishra Death: बाथरूम में सड़ती मिली ‘मिर्जापुर के ललित’ की लाश, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

Actor Brahma Mishra Death

नई दिल्ली। अमेज़न प्राइम की पॉप्युलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में ललित का किरदार निभाने वाले एक्टर ब्रह्मा मिश्रा (Brahma Mishra Death) संदिग्ध हालत में मौत हो गई। दरअसल, ब्रह्मा मिश्रा का शव उनके मुंबई फ्लैट के बाथरुम में पड़ा मिला। जिसके बाद उनके शव को कूपर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं, एक्टर दिव्येंदु ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ब्रह्मा मिश्रा को श्रद्धांजलि देते हुए खबर की जानकारी दी है।

जानकारी के अनुसार, ब्रह्मा मिश्रा के फ्लैट से बदबू आने पर लोगों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी थी। पुलिस ने फ्लैट के अंदर जाकर देखा तो एक्टर का शव बाथरूम में पडा था। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर ने 29 नवंबर को सीने में दर्द की शिकायत की थी और एक डॉक्टर ने उन्हें दवा लेने के बाद घर भेज दिया था। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि, ब्रह्मा मिश्रा को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई है। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा।

View this post on Instagram

A post shared by Divyenndu 💫 (@divyenndu)

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password