Annu Kapoor: अभिनेता अन्नू कपूर अस्पताल मे भर्ती, सीने में तकलीफ की थी शिकायत

Annu Kapoor: अभिनेता अन्नू कपूर अस्पताल मे भर्ती, सीने में तकलीफ की थी शिकायत Annu Kapoor: Actor Annu Kapoor hospitalized, complained of chest discomfort

Annu Kapoor: अभिनेता अन्नू कपूर अस्पताल मे भर्ती, सीने में तकलीफ की थी शिकायत

Annu Kapoor: एक्टर अन्नू कपूर के फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अन्नू कपूर को सीने में दर्द की शिकायत के बाद गुरूवार को सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि वर्तमान में उनकी हालत स्थिर है और उसमें सुधार के लक्षण हैं।

बता दें 66 वर्षीय अभिनेता को तड़के 26 जनवरी की सुबह सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सर गंगाराम अस्पताल के अध्यक्ष (प्रबंधन बोर्ड) अजय स्वरूप ने कहा कि अभिनेता को सीने में तकलीफ के कारण भर्ती कराया गया है। अस्पताल के मुताबिक, कपूर को हृदय रोग विभाग में भर्ती किया गया है और वह डॉ. सुशांत वट्टल की देखरेख में हैं। वर्तमान में कपूर की हालत स्थिर है।

अभिनेता अन्नू कपूर को 'हम', 'एक रुका हुआ फैसला', 'राम लखन', 'घायल', 'हम किसी से कम नहीं', 'ऐतराज', '7 खून माफ', 'जॉली' जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता है। इसके अलावा एलएलबी 2', और भी कई फिल्मों ने शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। पुरस्कारों की बात करें तो उन्हें कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'विक्की डोनर'  के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। उन्हें आखिरी बार वेब शो 'क्रैश कोर्स' में देखा गया था, जिसका प्रीमियर पिछले साल ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article