Ghoomer First Look Video Out: कोच की भूमिका निभाएंगे जूनियर बच्चन, घूमर से फर्स्ट लुक वीडियो आया सामने

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और एक्ट्रेस सैयामी खेर की फिल्म घूमर से फर्स्ट लुक वीडियो सामने आया है।

Ghoomer First Look Video Out: कोच की भूमिका निभाएंगे जूनियर बच्चन, घूमर से फर्स्ट लुक वीडियो आया सामने

Ghoomer First Look Video Out: बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और एक्ट्रेस सैयामी खेर की फिल्म घूमर से फर्स्ट लुक वीडियो सामने आया है। इसमें महिला क्रिकेटर और कोच की कहानी नजर आएगी।

जानें कैसा है फर्स्ट लुक वीडियो

आपको बताते चलें, वीडियो की शुरुआत अभिषेक के वॉयस-ओवर से होती है। अभिषेक कह रहे हैं- क्या लॉजिकली कोई एक हाथ से देश के लिए खेल सकता है ? नहीं, लेकिन ये लॉजिक लाइफ का खेल नहीं है मैजिक का खेल है।

इसे सोशल मीडिया पर शेयर करते  हुए कैप्शन में लिखा, लेफ्टी है ? लेफ्ट ही है! फिल्म का ट्रेलर तीन दिनों में रिलीज होगा। घूमर 18 अगस्त को थिएटर में रिलीज होगी।

https://twitter.com/i/status/1686233957560627200

18 अगस्त को भारत में रिलीज होगी फिल्म

आपको बताते चलें, भारतीय सिनेमाघरों में यह फिल्म 18 अगस्त को रिलीज की जाने वाली है तो वहीं पर इससे पहले ही फिल्म को प्रीमियर इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में 12 अगस्त के दिन ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में HOYTS थिएटर में रिलीज करने की तैयारी है।

बताया जा रहा है, फिल्म की कहानी हंगरी के लेट राईट हैंड शूटर कैरोली टकास की कहानी से प्रेरित है। राइट हैंड में चोट लगने के बाद उन्होंने लेफ्ट हैंड से शूट करके दो ओलिंपिक गोल्ड मेडल जीते थे लेकिन फिल्म की कहानी में क्रिकेट दिखाया जाएगा।

जानें फिल्म के बारे में

आपको बताते चलें, फिल्म को डायरेक्टर आर बाल्की  ने डायरेक्ट किया है तो वहीं पर फिल्म में शबाना आजमी भी नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म की कहानी आर बाल्की, राहुल सेनगुप्ता और ऋषि विरमानी ने मिलकर लिखी है।

ये भी पढ़ें

UPSC Mains Date 2023: यूपीएससी मुख्य परीक्षा का टाइम टेबल जारी हुआ, यहां देखें पूरा शेड्यूल

ED Raid: हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी अध्यक्ष पवन मुंजाल के परिसरों पर ईडी का छापा, जानिए पूरा मामला

Delhi News: रोहिणी आयोग ने राष्ट्रपति को सौंपी अपनी रिपोर्ट, इन मुद्दों पर तैयार की गई रिपोर्ट

Delhi News: भारत में पहली बार हो रही स्टेनलेस स्टील प्रदर्शनी, कार्यक्रम में 8 हजार प्रतिभागी होंगे शामिल

Common Group Discussion Mistakes: कहीं आप भी तो नहीं करते ग्रुप डिस्कशन में ये गलतियां, ऐसे रखें इसका ध्यान

ghoomer, abhishek bachchan, saiyami kher, r balki, Bollywood News, Bollywood Latest News, Bollywood Breaking News,

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article