Aamir Khan Divorce: अभिनेता आमिर खान की दूसरी शादी भी टूटी, किरण राव से आपसी सहमति से लिया तलाक

Aamir Khan Divorced: अभिनेता आमिर खान की दूसरी शादी भी टूटी, किरण राव से आपसी सहमति से लिया तलाक, Actor Aamir Khan second marriage divorced Kiran Rao by mutual consent

Aamir Khan Divorce: अभिनेता आमिर खान की दूसरी शादी भी टूटी, किरण राव से आपसी सहमति से लिया तलाक

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की दूसरी शादी भी टूट चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह किरण राव से आपसी सहमति से तलाक ले रहे हैं। दोनों ने 28 दिसंबर, 2005 को शादी की थी। दोनों ने 15 साल बाद शादी तोड़कर सबको चौंका दिया है। तलाक पर आमिर और किरण ने ऑफिशियल स्टेटमेंट भी जारी कर दिया है।

आमिर खान और किरण राव ने बयान जारी करते हुए कहा कि 'इन 15  सालों में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव, खुशी और हंसी साझा की है, और हमारा रिश्ता केवल विश्वास, सम्मान और प्यार में बढ़ा है। अब हम अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करना चाहते हैं। अब हम पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि बेटे आजाद के लिए एक माता-पिता और परिवार के रूप में काम करेंगें।"

publive-image

इसके आगे दोनों ने लिखा कि, “हमने कुछ समय पहले ही अलग रहने का फो, और अब औपचारिक रूप से हम दोनों अलग हो रहे हैं और  सहज महसूस करते हैं। अलग-अलग रहने के बावजूद अपने जीवन में एक अच्छे परिवार की तरह रहेगें। साथ ही अपने बेटे आजाद के लिए एक समर्पित माता-पिता रहेगें, आजाद का  पालन-पोषण हम मिलकर करेंगे। हम फिल्मों, पानी फाउंडेशन और अन्य प्रोजेक्ट पर भी सहयोगी के रूप में करते रखेंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article