/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/STEN-SWAMY.jpg)
नई दिल्ली। एल्गार परिषद मामले में आरोपी रहे स्टेन स्वामी का 84 साल की उम्र में निधन हो गया। स्वामी पार्किसंस समेत कई बीमारियों से पीड़ित थे और पिछले साल वो कोविड पीड़ित भी हुए थे। 84 साल के स्टेन स्वामी को बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर 30 मई को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके वकील ने जानकारी दी थी कि रविवार को उनकी सेहत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।
बॉम्बे हाईकोर्ट में चल रही हैं जमानत पर सुनवाई
बॉम्बे हाईकोर्ट में स्टेन स्वामी की जमानत याचिका पर सुनवाई चल रही है। जस्टिस एस एस शिंदे और जस्टिस एन जे जमादार की बेंच ने मेडिकल ग्राउंड पर उनकी जमानत याचिका खारिज करने के विशेष अदालत के आदेश के खिलाफ स्वामी की अपील पर सुनवाई की तारीख 6 जुलाई तय की थी। हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है कि स्वामी होली फैमिली अस्पताल में भर्ती रहें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us