Bhopal Bijali: बिजली से नहीं सड़क दुर्घटना में हुई थी एक्टिवा सवार की मौत, अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी पुलिस

Bhopal Bijali: बिजली से नहीं सड़क दुर्घटना में हुई थी एक्टिवा सवार की मौत, अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी पुलिस

भोपाल। राजधानी में पिछले दिनों से लगातार मौसम खराब चल रहा है। रोजाना बादल के साथ हल्की बूंदाबादी भी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को भी राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई। इतना ही नहीं कई जिलों में ओले भी देखने को मिले हैं। खरगौन जिले में तो ओलों के कारण सड़कों पर बर्फ की चादर बिछ गई। इसी बीच पिछले दिनों राजधानी में एक युवक की फोटो जमकर वायरल हो रही थी। इस फोटो में एक एक्टिवा सवार की मौत हो गई थी। युवकी का शव विक्षिप्त हालत में दिखा था। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो  रही थी। बताया जा रहा था कि कोलार के पुल पर बिजली गिरने से युवक की मौत हुई है। हालांकि अब इसमें एक नया खुलासा सामने आया है।

वाहन टक्कर से हुई थी मौत….
दरअसल एक्टिवा सवार की मौत बिजली गिरने के कारण नहीं बल्कि अज्ञान वाहन की टक्कर से हुई है। युवक का शव कोलार रोड स्थित सर्वधर्म पुल पर गुरुवार शाम को युवक का शव मिला था। युवक की पहचान बारह दफ्तर झुग्गी बस्ती निवासी जवाहर सिंह प्रजापति के रूप में हुई थी। सोशल मीडिया पर यह बताया जा रहा था कि युवक की मौत बिजली गिरने के कारण हुई है। हालांकि शव के पोस्टमार्टम में यह खुलासा हुआ है कि युवक की मौत वाहन की टक्कर के कारण हुई है। थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि गुरुवार शाम बारिश और आंधी के बीच सर्वधर्म पुल पर एक्टिवा सवार जवाहर प्रजापति को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी थी। इस कारण युवकी की मौके पर मौत हो गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password