Advertisment

ठेले पर प्रसव और नवजात की मौत के बाद कार्रवाई: 3 एंबुलेंस का 1 महीने का खर्च रोका, स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले की घटना

MP News: सीधी में एंबुलेंस नहीं मिलने पर ठेले पर प्रसव और नवजात की मौत मामले में 3 एंबुलेंस का मासिक खर्च रोका। एक महीने नही दिया जाएगा खर्च

author-image
Rohit Sahu
ठेले पर प्रसव और नवजात की मौत के बाद कार्रवाई: 3 एंबुलेंस का 1 महीने का खर्च रोका, स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले की घटना

MP News: सीधी में एंबुलेंस को लगातार फोन करने के बाद भी एंबुलेंस नहीं आई। जिसके बाद महिला को उसके परिजन ठेले पर अस्पताल लेकर गए अस्पताल में अंदर पहुंचने से पहले ही महिला का ठेले पर ही प्रसव हो गया। जिस कारण नवजात को सही इलाज नहीं मिल सका और नवजात की मौत हो गई। अब इस मामले में सरकार ने कार्रवाई की है। सीधी जिले की तीन एंबुलेंस के 1 महीने का खर्च रोक दिया गया है। जो 4 लाख 56 हजार 917 रुपए है। घटना स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले की है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है। प्रदेश के बाकी जगहों की स्वास्थ्य व्यवस्था कैसी होंगी।

Advertisment
सोमवार को खर्च रोकने का आदेश जारी

इस पूरे मामले में सोमवार को भोपाल के 108 एकीकृत कॉल सेंटर ने आदेश जारी किय। जिसमें क्षेत्र की तीन एंबुलेंस (सीजी 04 एनटी 1847, सीजी 04 एनटी 2428 और सीजी 04 एनवी 6577) के एक महीन का परिचालन खर्च जो लगभग 4 लाख 56 हजार 917 रुपए है वह नहीं रोक दिया जाएगा। प्रोजेक्ट हेड ने इस बारे में बताया कि रात 10:30 बजे 108 कॉल सेंटर पर कई बार कॉल किए लेकिन एंबुलेंस नसीब नहीं हुई, जिसकी वजह से महिला को परेशानी हुई और उस बच्चे की जान गई।

यह भी पढ़ें: रेलवे रिजर्वेशन के सिस्टम पर सवाल: 24 घंटे पहले टिकट का स्टेटस RAC 12 फिर हो गया वेटिंग 18, जानें इसके बाद क्या हुआ ?
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने उठाए सवाल

ठेले पर प्रसव होने और नवजात की मौत के बाद इस मामले में सियासत भी गरमाई। नेता प्रतिपक्ष ने इस मामले में सवाल उठाए कि सीधी में एक गर्भवती को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली। परिवार को सब्जी के ठेले पर महिला को अस्पताल लेकर जाना पड़ा। जहां रास्ते में ही महिला का प्रसव हो गया और नवजात को बचाया नहीं जा सका। जब स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की हालत इतनी बदतर है तो पूरे प्रदेश की हालत को समझा जा सकता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: रेलवे रिजर्वेशन के सिस्टम पर सवाल: 24 घंटे पहले टिकट का स्टेटस RAC 12 फिर हो गया वेटिंग 18, जानें इसके बाद क्या हुआ ?

Health Department MP news Sidhi Sidhi district hospital ambulance not available newborn died health department negligence
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें