आबकारी विभाग द्वारा नदी-नालों जंगल में की गई छापामार कार्रवाई

भोपाल। कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया के निर्देशन व सहायक आबकारी आयुक्त संजीव कुमार दुबे की टीम द्वारा नदी-नालों जंगल में की गई छापामार कार्रवाई जारी है। प्रिवेंटिव प्रभारी विवेक त्रिपाठी के साथ वृत्त उप निरीक्षक बबीता भट्ट एवं स्वाति बघेल के नेतृत्व में जिला आबकारी बल द्वारा अयोध्यानगर थाना टीआई विजय त्रिपाठी के सहयोग से झगरिया, कोकता, बंजारा वस्ती, 4 नम्बर डेरा व आस पास के जंगल और नदी नालों में दबिश दी गई।
बरामद किया गया
कार्रवाई में झागरिया में मानसिंह आत्मज छीतर, नागु आत्मज नानू राम, सुनीता पत्नि मुकेश, मोनू बाई पत्नि जितेंद्र बंजारा, सुंदर बाई पत्नि रामसिंह गुड्डा बंजारा के कब्जे से एवं कोकता 4 नम्बर डेरी बंजारा वस्ती में अनिता पत्नि लक्ष्मण रामदेव, राजू आत्मज विश्वनाथ चौरे के कब्जे से कुल 15 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा एवं 150 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया।
इसी तरह सांची विधानसभा क्षेत्र से सटे बिलखिरिया के जंगलों एवं नदी नालों में अवैध रूप से जमीन में गड्ढो में दबाकर रखी गई करीब 460 किलो ग्राम महुआ लाहन मौके से बरामद होने पर विधिवत नष्ट कराई गई। आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क एवं (च) के तहत 6 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।