आज का मुद्दा: MP में फीडबैक के बाद शुरू हुआ एक्शन, जल्द हो सकते हैं बड़े फेरबदल !

मध्यप्रदेश चुनाव में मैराथन बैठकें और मैराथन दौरे इसी ओर इशारा कर रहे हैं कि चुनावी तैयारियां एक लेवल आगे बढ़ चुकी हैं...

आज का मुद्दा: MP में फीडबैक के बाद शुरू हुआ एक्शन, जल्द हो सकते हैं बड़े फेरबदल !

आज का मुद्दा: मध्यप्रदेश चुनाव में मैराथन बैठकें और मैराथन दौरे इसी ओर इशारा कर रहे हैं कि चुनावी तैयारियां एक लेवल आगे बढ़ चुकी हैं। चुनाव से पहले ऐसे बदलाव देखने को मिल सकते हैं जो 2023 के दंगल में जीत को और मजबूत करें।

यह भी पढ़ें... MP: नाराज केंद्रीय मंत्री ने लौटाई पुलिस सुरक्षा, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए CID जांच के आदेश

चुनाव से पहले पीएम मोदी का मध्यप्रदेश दौरा, मानसून की तरह आया है। इससे कहीं-कहीं मौसम सुहाना हुआ है तो कहीं बाढ़ जैसी स्थिति बनती दिख रही है। पीएम मोदी ने 2023 के चुनाव को लेकर जीत का मंत्र दिया। इसी के साथ चुनावी हुंकार भरी और 2024 का एजेंडा सेट किया। मध्यप्रदेश से जो फीडबैक मिला है उसके बाद से मैराथन बैठकों का सिलसिला जारी है। बुधवार को भी देर रात लंबी बैठक हुई जिसके बाद संगठनात्मक और चुनावी कसावट की तैयारी दिख रही है। पीएम मोदी ने अपने संवाद में भी इसकी ओर इशारा किया था।

मैराथन बैठकों के अलावा बीजेपी दिग्गजों के मैराथन दौरे भी जारी हैं। शुक्रवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, खरगोन में हुंकार भरेंगे तो 1 जुलाई को शहडोल में पीएम मोदी आदिवासी वोट बैंक को साधेंगे। बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस में भी ऐसी ही तस्वीर नजर आ रही है। राहुल-प्रियंका समेत अध्यक्ष खड़गे का जल्द ही एमपी दौरा होगा तो पीसीसी चीफ कमलनाथ चुनावी रणनीति और बदलावों को लेकर दिल्ली में हाईकमान से मंथन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें...  Space Tourism : पर्यटकों को अंतरिक्ष की सैर कराएगी यह कंपनी, करोड़ों के दाम में टिकट

कुल मिलाकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही फीडबैक और एक्शन के फॉर्मूले पर चलती नजर आ रही है जो इस ओर इशारा करती है कि जल्द ही दोनों दलों में बड़े बदलाव देखने मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें... Delhi Cabinet: केजरीवाल मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल, आतिशी को मिला ये नया प्रभार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article