मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में चोरी किए गए बच्चे को खरीदे जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। यह कार्रवाई महाराष्ट्र राज्य के अंबाझरी पुलिस ने की है। पुलिस के बताए चोरी किए गए इस बच्चे को डेढ़ लाख रुपए में खरीदा गया था। इस मामले में महाराष्ट्र की अंबाझरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी विक्की जगवानी को गिरफ्तर किया है। गिरफ्तारी के बाद विक्की को महाराष्ट्र पुलिस अपने साथ ले गई है। मनेद्रगढ़ में महाराष्ट्र पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में जनकपुर पुलिस की मदद भी ली गई। जानकारी के मुताबिक चोरी किए गए बच्चे को खरीदने के मामले में आगे की पूछताछ के लिए अंबाझरी पुलिस विक्की को अपने साथ महाराष्ट्र लेकर गई है। आरोपी विक्की जगवानी के आगे की पूछताछ में बच्चा चोरी और खरीदी के मामले का खुलासा हो सकेगा।
इस तरह के कामों से बचना चाहिए
बता दें कि वैसे तो बच्चों को गोद लेने की एक कानूनी प्रक्रिया भी है, लेकिन इसके जटिल होने का चलते लोग इस प्रक्रिया से बचते हैं और बच्ची खरीदी जैसे मामलों में भी फंस जाते हैं। लोगों को इस तरह के कामों से बचना चाहिए। आरोपी विक्की जगवानी के मामले में बच्चा चोरी और खरीदी का कौनसा एंगल निकलकर सामने आता है, यह पुलिस की पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा।