Action On Hooter: भोपाल में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की गाड़ी पर लगा हूटर हटाया, SC के आदेश पर पुलिस का एक्शन

Action On Hooter MP: मध्यप्रदेश में वाहनों पर लगे हूटरों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस एक्शन ले रही है। भोपाल में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की निजी गाड़ी से हूटर हटाया गया।

Action on hooter in Bhopal Minister Pradyuman Singh Tomar car

हाइलाइट्स

  • मध्यप्रदेश में हूटर पर एक्शन
  • मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की सरकारी गाड़ी पर लगा हूटर हटाया
  • सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस का एक्शन

Action On Hooter: मध्यप्रदेश में VIP गाड़ियों पर लगे हूटर और फ्लैश लाइट हटाने की कार्रवाई की जा रही है। राजधानी भोपाल में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की सरकारी गाड़ी से पुलिस ने हूटर हटाया। इसके साथ ही बाकी हूटर लगे निजी वाहनों पर भी जुर्माना लगाया गया। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद पुलिसकर्मी अलर्ट हैं।

PHQ से जारी हुआ था आदेश

मध्यप्रदेश में निजी वाहनों पर हूटर, फ्लैश लाईट और वीआईपी स्टीकर लगाने वालों पर अब एक्शन होगा। एमपी पुलिस मुख्यालय ने 6 मार्च को एक आदेश जारी कर उन वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, जो अपने निजी वाहन में हूटर, फ्लैश लाइट, वीआईपी स्टीकर और गलत नंबर प्लेट का इस्तेमाल करते हैं।

[caption id="attachment_772354" align="alignnone" width="1053"]Hooter Ban PHQ से जारी आदेश[/caption]

5 हजार रुपए तक का जुर्माना

मध्यप्रदेश पुलिस इसके लिए 15 दिन का एक विशेष अभियान चलाएगी। पुलिस मुख्यालय ने भोपाल और इंदौर के पुलिस कमिश्नर समेत प्रदेश के सभी एसपी को निर्देश जारी किए हैं। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ न सिर्फ कार्रवाई होगी बल्कि पांच हजार रुपये तक का जुर्माना भी लगेगा।

प्राइवेट वाहनों पर हूटर लगाकर रौब झाड़ने की घटनाएं

मध्यप्रदेश में निजी वाहनों पर हूटर लगाकर रौब झाड़ने की घटनाएं पुलिस के सामने आईं। भोपाल में हुई ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (GIS) के दौरान VIP मूवमेंट के दौरान एक काले रंग की हूटर लगी गाड़ी काफिले के पीछे पहुंच गई। जब पुलिस ने आनन-फानन में उसे रोका तो वाहन चालक ने स्पीड बढ़ा दी। कार के रुकने पर पूछताछ में पता चला कि प्राइवेट वाहन पर अवैध रूप से हूटर लगाया गया था।

[caption id="attachment_772357" align="alignnone" width="617"]hooter car हूटर लगे वाहनों पर एक्शन[/caption]

जबलपुर में कलेक्टर के सामने आई VIP पास लगी गाड़ी

16 जनवरी को जबलपुर में कलेक्टर के सामने एक VIP पास और हूटर लगी गाड़ी आ गई थी। गाड़ी से आए शख्स ने कलेक्टर से सर्किट हाउस में कमरा मांगा। कलेक्टर को शक हुआ तो जांच की गई। इसके बाद उसे अरेस्ट कर लिया गया। इन घटनाओं को देखते हुए अब पुलिस मुख्यालय ने पूरे प्रदेश में हूटर लगाकर घूमने वाले वाहन चालकों के अलावा गाड़ियों पर VIP स्टीकर और फ्लैश लाइट लगाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाकार कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: भोपाल में नए कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर का भूमिपूजन: CM ने रखी आधारशिला, 100 करोड़ की लागत से दो साल में होगा तैयार

18 मार्च तक मांगी कार्रवाई की रिपोर्ट

उप-पुलिस महानिरीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि हूटर, फ्लैश लाइट, गलत नंबर प्लेट लगाकर घूमने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने से वाहन चालकों को प्रोत्साहन मिल रहा है। इसलिए ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। 18 मार्च तक कार्रवाई की डिटेल रिपोर्ट मंगाई गई है।

महिला मित्र से अनबन के कारण तनाव में थे टीआई कुजूर, कथित प्रेमिका से पूछताछ में जुटी पुलिस

Chhatarpur TI Sucide Update: छतरपुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां कोतवाली थाने के थाना प्रभारी (टीआई) अरविंद कुजूर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस ने टीआई की कथित प्रेमिका को हिरासत में ले लिया है, जिससे इस मामले के कई रहस्य खुलने की उम्मीद है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article