/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/666666555555555555.jpg)
DGCA: सिविल एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए (DGCA) ने एयर विस्तारा पर बड़ा एक्शन लिया है। DGCA ने एयरलाइन कंपनी पर 70 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। एयर विस्तारा के ऊपर न्यूनतम उड़ानों का संचालन न करने की वजह से यह जुर्माना लगाया गया है।
डीजीसीए देश में न्यूनतम उड़ानों की संख्या को लेकर एयरलाइंस पर पैनी नजर बनाए हुए है। जानकार के अनुसार, एयर विस्तारा ने पूर्वोत्तर क्षेत्र (Northeast Areas) में जितनी न्यूनतम उड़ाने चलाई जानी चाहिए थीं, उससे कम उड़ाने चलाई है। यही वजह है कि DGCA ने कंपनी पर 70 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
एयरलाइन पहले ही भर चुकी है जुर्माना
बता दें कि विस्तारा पर पिछले साल अक्टूबर में भी नियमों का पालन नहीं करने के लिए जुर्माना लगाया गया था। डीजीसीए के एक अधिकारी ने कहा कि एयरलाइन पहले ही जुर्माना भर चुकी है। इस मामले पर विस्तारा के प्रवक्ता ने कहा कि विस्तारा पिछले कई सालों से रूट डिस्पर्सल गाइडलाइंस (आरडीजी) का पूरी तरह से पालन कर रही है।
एयर इंडिया पर भी लग चुका है जुर्माना
बताते चलें कि इससे पहले DGCA ने एयर इंडिया (Air Inida) पर भी 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। यह जुर्माना एयर इंडिया के यात्री द्वारा महिला से बदसलूकी मामले के लिए लगाया गया था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us