Action of MP CM on Holi : होली के दिन डिंडोरी एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश

Action of MP CM on Holi : होली के दिन डिंडोरी एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश, Instructions to remove Dindori SP with immediate effect on Holi day

Action of MP CM on Holi : होली के दिन डिंडोरी एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश

डिंडोरी। बीते दिनों डिंडोरी में मिशनरी स्कूल के छात्रावास में हुए दुखद घटनाक्रम के मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने होली दिन कार्रवाई करते हुए ने डिंडोरी एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं। 

बता दें कि डिंडोरी एसपी संजय कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाए जान के निर्देश देते हुए ट्विटर पर जानकारी शेयर की है। बता दें कि बीते दिनों छात्रावास में मारपीट और नाबालिग बालिकाओं से छेड़खानी की दुखद घटना हुई थी,  जिसमें बरती गई लापरवाही के चलते सीएम नाराज थे।

जिन एसपी पर सीएम द्वारा यह कर्रवाई की गई है, उनपर डिंडोरी जिले के जुनवानी गांव के एक मिशनरी स्कूल के चिल्ड्रेन होम की 8 नाबालिग छात्राओं के साथ मारपीट और छेड़खानी के मामले में उचित कर्रवाई नहीं किए जाने को लेकर की गई है।

publive-image

दरअसल, मिशनरी स्कूल के चिल्ड्रेन होम में रहने वाली 8 नाबालिग छात्राओं की शिकायत थी कि प्रिंसिपल और केयरटेकर के साथ मिलकर चार लोगों ने उनसे मारपीट और छेड़छाड़ की है, जिसके बाद पुलिस ने इन आरोपियों पर आईपीसी की धाराओं के साथ ही पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।

हालांकि, कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल को गिरफ्तार भी कर लिया गया, लेकिन कुछ बच्चों व अन्य लोगों के प्रिंसिपल के सपोर्ट में आने के बाद उसे सिर्फ नोटिस देकर छोड़ दिया गया था। जब बाल आयोग की टीम यहां जांच करने के लिए पहुंची तो मामले की खुलासा हुआ। इस बात जी जानकारी सीएम को भी लग चुकी थी, जिसके बाद से सीएम शिवराज सिंह डिंडोरी के इस मामले को लेकर नाराज थे। और अब कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article