बीजेपी विधायक सुदेश राय का पुलिस के सामने मां की गाली देने का वीडियो सीहोर का है… दरअसल 1 सितंबर को बीजेपी कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रही थी.. इसी दौरान कांग्रेस-बीजेपी के बीच झड़प हो गई… दोनों दलों में जमकर धक्का-मुक्की भी हुई.. झड़प के बीच सीहोर विधायक अपना आपा खो बैठे गालियां देने लगे… इस पूरी घटना के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.. उधर कांग्रेस ने ये चेतावनी दी है कि, अगर अगर तीन दिन में बीजेपी विधायक के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो पार्टी जीतू पटवारी के नेतृत्व में एसपी ऑफिस का घेराव करेगी..