हाइलाइट्स
-
48 हॉस्पिटल्स के खिलाफ की गई कार्रवाई
-
11 हॉस्पिटल्स पर लगाया गया भारी जुर्माना
-
1 अस्पताल का पंजीयन किया गया निरस्त
CG Ayushman Card Yojana: छत्तीसगढ़ में प्राइवेट अस्पतालों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। दरअसल ये हॉस्पिटल आयुष्मान कार्ड के साथ अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों से नकद राशि भी वसूल कर रहे थे।
जबकि ये आयुष्मान भारत कार्ड (CG Ayushman Card Yojana) के माध्यम से भी मरीज का इलाज कर सरकार के पैसा ले रहे थे। इसकी शिकायत व मामला उजागर होने पर बड़ी कार्रवाई की गई है।
इसके चलते प्रदेश के 48 हॉस्पिटल्स पर बड़ा एक्शन हुआ है। वहीं 11 अस्पताल ऐसे हैं, जिन पर भारी जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही एक अस्पताल का लाइसेंस निरस्त कर दिया है।
नियमों का किया उल्लंघन
जानकारी मिली है कि जिन अस्पतालों पर एक्शन हुआ है। उन अस्पतालों ने आयुष्मान कार्ड (CG Ayushman Card Yojana) के नियमों को धता बताते हुए सरकार के नियमों की अनदेखी की है। यह खेल काफी लंबे समय से चल रहा था।
आयुष्मान कार्ड लगाने के बाद भी जब इन हॉस्पिटल्स ने मरीजों के परिजनों से रुपए की वसूली की तो इसकी शिकायत की गई। शिकायतों के बाद बड़ा एक्शन हुआ है। इसमें शासन के नियमों की अनदेखी की वजह सामने आई है।
गलत तरीके से किया ऑपरेशन
जानकारी मिली है कि वर्ष 2024 में अब तक कुल 48 अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। इन 48 अस्पतालों के खिलाफ प्राप्त शिकायतों पर जांच के बाद 11 अस्पतालों के विरुद्ध जुर्माना लगाया जा चुका है।
इसके साथ ही 1 अस्पताल का पंजीयन भी निरस्त (De-Empanelment) किया गया है। इन अस्पतालों के विरुद्ध आयुष्मान कार्ड (CG Ayushman Card Yojana) से इलाज करने के बाद भी हितग्राहियों से अतिरिक्त नकद राशि लेने, आर्थिक लाभ के लिए नियम विरुद्ध अनावश्यक रूप से मरीजों को योजना अंतर्गत भर्ती किए जाने और अवैधानिक तौर पर योजना के तहत गर्भाशय के ऑपरेशन करने के संबंध में शिकायत की गई थी।
इन अस्पतालों के विरूद्ध की गई कार्रवाई
नियम विरूद्ध कार्य करने पर जय तुलसी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल राजनंदगांव पर 15 हजार रुपए का अर्थदंड, श्री आरोग्यम हॉस्पिटल पर 11 लाख 41 हजार रुपए का अर्थदंड एवं अंकुर हॉस्पिटल रायपुर, 1 लाख 40 हजार का अर्थदंड,
मां यशोदा हॉस्पिटल, जिला-गरियाबंद पर 6 लाख 60 हजार रूपए, श्री राम हॉस्पिटल झलप, महासमुंद पर 11 लाख 41 हजार रूपए, अशोका हॉस्पिटल, रायपुर 31 लाख 60 हजार रूपए , ओमकार हॉस्पिटल बिलासपुर, 1 लाख 82 हजार रूपए,
साईं समर्थ हॉस्पिटल रायपुर 4 लाख 25 हजार रूपए, CIMT हॉस्पिटल, रायपुर 11 लाख 8 हजार रूपए, केयर एंड क्योर हॉस्पिटल, बिलासपुर पर 12 लाख 74 हजार 900 रूपए का अर्थदंड एवं स्पर्श मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, दुर्ग पर 24 लाख 44 हजार 700 का अर्थदंड लगाया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh monsoon Alert update: 17 जिलों में IMD ने जारी किया बारिश और भारी वर्षा का अलर्ट, नदी-नालों में ऊफान
प्रशासन सख्त, की जा रही कार्रवाई
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जुड़े कई मामले तेजी से उजागर हो रहे हैं। इसमें आयुष्मान कार्ड (CG Ayushman Card Yojana) का गलत इस्तेमाल हो रहा है। इसे लेकर प्रशासन सख्त हो गया हे।
शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना के सुचारू रूप से क्रियान्यवन को लेकर नियम तय किए गए हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ शासन ने नियम विरुद्ध कार्य कर करने वाले अस्पतालों पर लगातार कार्रवाई की है।