भोपाल। संघर्ष और प्रतिभा के आगे कोई परेशानी नहीं टिकती। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के किसान की बेटी ने यह सिद्ध कर दिखाया। पढ़ाई पूरी होने के पहले ही अमेजन कंपनी ने उसे 44 लाख रुपए सालाना पैकेज का आफर दे दिया। जैसे ही कंपनी का आफर लेटर घर पहुंचा तो परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। यह उपल्धि पाने वाली आयुषी सोमरकर हैं। वह राजीव गांधी प्रौद्यागिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) की छात्रा है, जिसे अमेजन कंपनी की ओर से ओपन कैंपस में सिलेक्ट किया गया है। आयुषी के पिता अरुण और मां प्रमिला ने उसे आभावों के बीच भी पढ़ाई से दूर नहीं होने दिया। बच्ची की पढ़ाई में कोई कमी न रहे, इसके लिए किसान पिता ने कोई कसर नहीं छोड़ी तो वहीं मां ने सिलाई करके उसकी जरूरतो को पूरा किया। अब बच्ची की इस उपलब्धि पर उन्हें गर्व हो रहा है। आयुषी ने के अनुसार उसे विश्वास नहीं हो रहा है कि उसका सिलेक्शन हो गया है। ऑफर लेटर मलने के बाद से घर में खुशी का माहौल है। इंटरव्यू तीन चरणों में हुआ था। एक दिन पहले ही मंगलवार को जब घर पर ऑफर लेटर आया तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आयुशी की पढ़ाई पूरी होने पर वह अमेजन कंपनी को ज्वाइन करेगी।
एमपी लोकायुक्त पुलिस में थोकबंद तबादले: लंबे समय से पदस्थ चार डीएसपी, छह इंस्पेक्टर और 24 कॉन्सटेबल को हटाया
MP Lokayukta Police Transfer: पूर्व आरटीओ कॉन्सटेबल के यहां से लोकायुक्त ने 18 दिसंबर को छापेमारी की थी। इसी बीच...