आचार्य सत्येंद्र दास आज सरयू में होंगे समाहित, राम नगरी में अंतिम यात्रा के लिए उमड़ा हुजूम, देखें Video
राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का लखनऊ के पीजीआई में देहांत हो गया था. इसके बाद उनका पार्थिव शरीर अयोध्या उनके आवास लाया गया. जहां पर अंतिम दर्शन के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे. राम मंदिर गेट से लेकर हनुमानगढ़ लता मंगेशकर चौक तक अंतिम यात्रा निकली । जिसमें अयोध्या वासियों के साथ-साथ साधु संत और अयोध्या आने वाले राम भक्त भी अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े हैं.अंतिम यात्रा हनुमानगढी राम जन्मभूमि दर्शन करते हुए सरयू के घाट तक जाएगी… जहां पर उन्हें जल समाधि दी जाएगी.