जिंदा कुत्ते को तालाब में फेंकने वाला आरोपी सलमान कोरोना पॉजिटिव

भोपाल: जिंदा कुत्ते को तालाब में फेकने का आरोपी सलमान और प्रधान आरक्षक मेहमूद की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जानकारी के अनुसार थाने में मौजूद 17 लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया गया था। जिसमें से 15 की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
गौरतलब है कि, आरोपी सलमान को एक दिन पहले ही आरोपी सलमान को जिला कोर्ट में पेश किया गया था जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया था।
इसे भी पढ़ें- कुत्ते के साथ ‘जानवर’ बना यह इंसान, वायरल हुआ वीडियो
ये है पूरा मामला
बीते रविवार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक स्ट्रीट डॉग के साथ क्रूरता का मामला सामने आया था। बताया जा रहा है कि वन विभाग स्थित बड़े तालाब के पास युवक खड़ा था। इसी दौरान युवक के पास एक स्ट्रीट डॉग आया जिसे युवक ने पहले तो प्यार किया फिर इसके बाद उसे उठाकर तालाब में फेंक दिया। हैरान करने वाली बात यह है कि, स्ट्रीट डॉग के साथ क्रूरता करते समय उसे जरा भी शर्म नहीं आई वो कुत्ते को तालाब में फेंकने के बाद हंसते हुए वीडियो बनवाता रहा जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी।