-
Bhopal में तंत्र-मंत्र के नाम पर ज्यादती
-
UPSC क्लियर कराने के नाम पर युवती से धोखाधड़ी
-
दो साल बाद युवती ने दर्ज कराई FIR
Bhopal News: मध्यप्रदेश के भोपाल (Bhopal News) से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक ने तंत्र-मंत्र के नाम पर एक B.TEC स्टूडेंट से ज्यादती और धोखाधड़ी कर दी। UPSC में चयन कराने के नाम पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है।
पीड़ित युवती ने दो साल बाद इस मामले में केस दर्ज कराया है। इसमें पुलिस ने दो नामजद आरोपियों सहित एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
क्या है पूरा मामला?
पिपलानी पुलिस के अनुसार अभिषेक जाट नाम के युवक ने B.TEC सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रही एक युवती को प्रपोज किया था। 21 साल की युवती ने प्रपोजल मना करते हुए कहा था कि उसे यूपीएससी क्लीयर करना है।
युवती ने बताया था कि उसे UPSC क्लियर कर कलेक्टर (Bhopal News) बनना है। बता दें कि दोनों पहले से दोस्त थे और दोनों की फोन पर बातें होती थीं।
अभिषेक ने दी तंत्र-मंत्र की सलाह
एक दिन (Bhopal News) आरोपी अभिषेक जाट ने युवती को तंत्र-मंत्र के जरिए एग्जाम क्लियर करने की सलाह दी। इस दौरान अभिषेक ने उसका दोस्त अमर माली का नाम बताया कि वो किसी गरुजी को जानता है। युवती अभिषेक की बातों में आ गई।
गुरुजी ने दी अनुष्ठान करने की सलाह
इस दौरान अमर माली ने युवती को कहा कि गुरुजी ने एक खास धार्मिक अनुष्ठान करने को कहा है। इस अनुष्ठान से युवती की मनचाही मनोकामना पूरी होगी।
अमर ने कॉल पर एक गुरुजी से उसकी बात भी कराई थी। गुरुजी ने (Bhopal News) बताया कि अनुष्ठान के लिए कलश में सोने के जेवरात रखकर पूजा करनी होगी।
इसके बाद युवती ने अमर को कुछ जेवरात दिए थे, यह जेवरात अमर ने लौटा दिए और बताया कि जेवरात कम हैं। उसके बाद आरोपियों ने कहा कि जब तक कलश जेवरात से पूरा नहीं भरेगा तब तक पूजा संपन्न नहीं होगी।
इन लोगों की बातों में आकर युवती ने अपने परिवार की कई महिलाओं के जेवरात भी अमर को दे दिए।
इसके कुछ दिनों बाद अमर ने युवती की गुरुजी से बात कराई। गुरुजी ने युवकी से कहा कि मनचाही मनोकामना पूरी करने के लिए युवती को अभिषेक जाट से संबंध बनाने होंगे। आरोपियों के झांसे में आने के बाद लड़की इस बात के लिए भी राजी हो गई।
अभिषेक ने होटल में की ज्यादती
1 जून 2022 में अभिषेक युवती को एक होटल (Bhopal News) में ले गया और उसके साथ ज्यादती की। इसके बाद अभिषेक समेत अन्य आरोपियों ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया।
कुछ दिनों पहले जब घर से जेवरात गायब देख युवती के घर पर हंगामा मचा, तब उसने पूरी बात परिजनों को बताई और थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।