हाइलाइट्स
-
ठगी का मुख्य आरोपी से पूछताछ जारी
-
आरोपी की पत्नी की पुलिस को तलाश
-
पांच साल से चला रहे थे फाउंडेशन
Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पति-पत्नी ने लोगों को अमीर बनने के सपने दिखाकर करोड़ो की ठगी की है। पुलिस ने ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पति-पत्नी (Bilaspur News) माइक्रो फाउंडेशन के नाम से संस्था का संचालन करते थे। जहां रकम को दोगुनी करने के नाम पर 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की लोगों से ठगी की गई। पुलिस ने महत्वपूर्ण दस्तावेज और कंप्यूटर बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी मानस रंजन मिश्रा को अरेस्ट किया है।
100 करोड़ की ठगी का आरोप
आरोपी माइक्रो फाउंडेशन के नाम से संस्था चलाते थे। जहां से पुलिस ने महत्वपूर्ण दस्तावेज और कंप्यूटर बरामद किए हैं। साथ ही आरोपी (Bilaspur News) मानस रंजन मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी पर रकम दोगुनी करने के नाम पर 100 करोड़ रुपए की ठगी करने का आरोप है। आरोपी की पत्नी प्रभा मिश्रा भी इस कार्य के लिए सहयोग करती थीं। पुलिस ने मानस रंजन मिश्रा को गिरफ्तार किया है।
पांच साल से चला रहे थे संस्था
पैसे डबल करने के नाम पर रुपए लेकर ठगी करने वाले पति-पत्नी (Bilaspur News) में से पुलिस ने आरोपी मानस रंजन मिश्रा को गिफ्तार कर लिया है। जबकि उसकी पत्नी प्रभा मिश्रा अभी भी फरार है।
सरकंडा पुलिस को उसकी तलाश है। आरोपी सरकंडा थाना क्षेत्र में पिछले चार से पांच साल से संस्था चला रहे थे। इनकी यह कंपनी भारत सरकार के कॉर्पोरेट अफेयर्स मंत्रालय में रजिस्टर्ड थी।
एक साल में रुपए डबल का झांसा
इस संस्था को ऐंजल इन्वेस्टर्स, वेंचर केपिटल और इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स से पैसे लेने की अनुमति दी, इन्होंने पिछले कई सालों में सैकड़ों लोगों से रुपए नकद, चेक के रूप में और अन्य माध्यमों से भी लिए।
इस संस्था ने एपी वेंचर्स में भी लगवा दिए। इसके लिए लोगों को कई तरह का लालच भी दिया है। जानकारी मिली है कि वीरेंद्र मसीह भी उनके झांसे (Bilaspur News) में आ गए थे। उनको भी एक साल में रुपए डबल करने का झांसा दिया था।
इसी लालच में उन्होंने एक साथ 23 लाख 27 हजार रुपए का निवेश किया था। पुलिस ने जानकारी दी है कि आरोपियों ने कई लोगों से चार से पांच साल में करीब ढाई करोड़ से ज्यादा का निवेश कराकर ठगी की है।
ये खबर भी पढ़ें: IRCTC Trains: यूपी, बिहार के पैसेंजर्स के लिए खुशखबरी, जून तक इन रूट्स पर चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
जब्त किए दस्तावेज
पुलिस ने जानकारी दी है कि रुपयों की ठगी (Bilaspur News) को लेकर अभी तक आवेदन प्राप्त हुए हैं, लेकिन आशंका है कि पीड़ितों की संख्या इनसे ज्यादा होगी।
जब ये लोग इनसे पैसे वापस लेने गए तो आरोपी गायब हो गए। बिलासपुर (Bilaspur News) के एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने जानकारी दी है कि पुलिस ने वीरेंद्र मसीह की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 409, 120B में केस दर्ज किया है।
आरोपी के साथ पुलिस ने माइक्रो फाउंडेशन के सिटी कॉम्प्लेक्स स्थित ऑफिस से दस्तावेज और कंप्यूटर जब्त किए हैं।